Advertisment

इंदौर में 6 साल की बच्‍ची लापता: गुजरात से दादा-दादी से मिलने आई थी इंदौर,मानसिक रूप से है कमजोर और बोलने में असमर्थ

Indore Girl Missing: गुजरात से अपने माता-पिता के साथ इंदौर के राजेंद्र नगर आई 6 साल की बच्ची लापता हो गई है। बच्ची के गायब होने की सूचना

author-image
Aman jain
MP Indore 6-year-old girl missing deaf-girl from-gujarat

Indore Girl Missing

Indore Girl Missing: गुजरात से अपने माता-पिता के साथ इंदौर के राजेंद्र नगर आई 6 साल की बच्ची लापता हो गई है। बच्ची के गायब होने की सूचना परिजनों ने शनिवार रात को थाने में दी।

Advertisment

इसके बाद पुलिस और परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है और बोलने में असमर्थ है, जिससे उसकी खोज में ज्‍यादा चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शनिवार शाम राजेंद्र नगर थाने में जीवन मीणा अपने परिवार के साथ पहुंचे और अपनी 6 साल की बेटी लक्षिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जीवन ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। हाल ही में वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदौर में शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले अपने माता-पिता से मिलने आए थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2025: बोर्ड एग्जाम से पहले सेहत का ख्याल रखने की टिप्स, ऐसे करें तैयारी, आसानी से मिलेंगे अचछे मार्क्स

बच्‍ची की नहीं मिली कोई जानकारी

शनिवार दोपहर में शालिनी मीणा अपने पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर गई थीं। उसने कॉल करके जीवन से कहा था कि लक्षिका को बाल कटवाने के लिए भेज दे। करीब 1:35 बजे शालिनी का फिर से कॉल आया, जिसमें उसने कहा कि बेटी को भेज दो। उस समय जीवन खाना खा रहे थे, और उन्होंने चचेरे भाई ऋषि से लक्षिका को उसकी मम्मी के पास भेजने के लिए कहा।

ऋषि ने लक्षिका को साथ ले जाने के लिए आसपास तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। उसने पड़ोसियों से भी बच्ची के बारे में पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लंबे समय तक खोजने के बाद जब बच्ची का कोई पता नहीं चला, तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- महज 20 हजार में घूमें एलोरा केव्स: IRCTC आपके लिए लाया किफायती पैकेज, मिलेगी खाने-पीने और ठहरने की सुविधा फ्री

Indore Girl Missing Indore Missing News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें