Advertisment

मलेशिया में फंसा MP का युवक: मध्य प्रदेश और भारत सरकार से लगाई गुहार, बोला- मुझे एक कमरे में बंद करके रखा और...

Jhabua Youth Trapped in Malaysia: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से मध्‍य प्रदेश और भारत सरकार से

author-image
Aman jain
Jhabua Youth Trapped in Malaysia

Jhabua Youth Trapped in Malaysia

Jhabua Youth Trapped in Malaysia: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से मध्‍य प्रदेश और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि वह मलेशिया घूमने गया था, लेकिन वहां उसे पिछले तीन दिनों से एक कमरे में बंद करके रखा गया है।

Advertisment

युवक (India youth trapped in Malaysia) का कहना है कि उसके पास सभी आवश्यक और कानूनी दस्तावेज मौजूद थे और वह वैध रूप से मलेशिया घूमने गया था। इसके बावजूद उसे वहां गिरफ्तार कर लिया गया है। अब वह सोशल मीडिया के जरिए सरकार से अपील कर रहा है कि उसे सुरक्षित भारत वापस लाने में मदद की जाए।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

युवक ने अपना नाम राहुल बामनिया बताया है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल ने अपनी बात बताते हुए मदद की गुहार लगा रहा है, जिसके बाद लोग कमेंट्स के जरिए उसकी मदद के लिए आवाज उठा रहे हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (Rahul Bamaniya News)  अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल (India youth trapped in Malaysia) की सहायता के लिए सरकार से निवेदन किया है। उन्होंने राहुल की स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिवाली पर बनाएं स्पेशल मिठाई: काजू कतली की जगह तैयार करें मूंगफली कतली, सस्ते में तैयार होगी स्वादिष्ट मिठाई

राहुल ने दी जानकारी

राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वह मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला है। वह एक ट्रैवलर ब्लॉगर है। वह होटल के टिकट, पासपोर्ट सहित (Rahul Bamaniya News) समस्त लीगल दस्तावेजों के साथ मलेशिया पहुंचा था।

मलेशिया के इमीग्रेशन कार्यालय के समीप उसे हिरासत में रखा गया है। उसे कमरे में बंद कर दिया गया है। युवक राहुल का यह भी कहना है कि उसके साथ एक अन्य युवक को भी कमरे में रखा गया है जो कि सीरिया का रहने वाले हैं।

Advertisment

राहुल बोला- मैं हूं एक आदिवासी युवक

राहुल ने अपने वायरल वीडियो में बताया है कि वह मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले (Jhabua News) का आदिवासी युवक है। उसने कहा कि वह सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ मलेशिया पहुंचा था, लेकिन फिर भी उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया है और उसे यह समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ।

राहुल ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह जल्द ही भारत लौटना (Jhabua News) चाहता है। इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने भी सोशल मीडिया के जरिए राहुल की मदद की मांग उठाई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल के परिजन बेहद परेशान हैं और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट की बैठक आज: नई योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी, सरकार करेगी नाबालिग दुष्कर्म पीड़िताओं के बच्चों की परवरिश

Advertisment
मध्य प्रदेश न्यूज MP news madhya pradesh news एमपी न्यूज jhabua news झाबुआ न्यूज Rahul Bamaniya News India youth trapped in Malaysia Jhabua Latest News राहुल बामनिया न्यूज मलेशिया में फंसा भारत का युवक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें