MP Income Tax Raid: मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स विभाग (IT Department) की छापेमारी में अब तक करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। इनमें इंदौर के डीसेंट मेडिकल, साइंस हाउस और भाेपाल में डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के यहां आयकर की जांच चल रही है।
इनके यहां सबसे ज्यादा टैक्स चोरी
आयकर अधिकारियों की टीम अभी इनकी जगहों पर जांच कर रही है। यह जांच कल तक खत्म होने की उम्मीद है। भोपाल, इंदौर, मुंबई सहित 30 से अधिक स्थानों पर की जा रही छापेमारी में सबसे बड़ी टैक्स चोरी जितेंद्र तिवारी और राजेश गुप्ता के यहां से ही उजागर हुई है। छापेमारी में करोड़ों की नकदी मिल चुकी है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में फर्जी बिलिंग के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले
मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के ठिकानों पर आयकर टीम को करोड़ों रुपए के फर्जी बिलिंग के दस्तावेज मिले हैं। लाखों रुपए कैश और एक लॉकर भी मिलने की खबर है। जिसे सीज कर दिया गया था। आज इस लॉकर को खोला जाएगा। गुप्ता के विदेशी संबंधों में युगांडा में निवेश के सबूत आयकर के हाथ लगे हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट में पैसे लगाने से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
डीसेंट मेडिकल से दो करोड़ कैश मिला
भोपाल के साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसएचएमपीएल) और इंदौर के डीसेंट मेडिकल्स में करोड़ों के बोगस बिल पाए गए हैं। इंदौर की एमआर-5 कॉलोनी में डीसेंट मेडिकल्स पर अभी भी कार्रवाई चल रही है।
ये भी पढ़ें: MP Rain Alert: भोपाल-उज्जैन समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में रात से बरसात जारी, कई स्कूलों की छुट्टी
बिलिंग रैकेट का पर्दाफाश
आयकर विभाग की कार्रवाई बोगस बिलिंग रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए चल रही है। इसमें यह भी पता चला है कि रूट सिस्टम के जरिए दूसरे राज्यों और देशों से कम कीमत पर मेडिकल डिवाइस मंगाकर अपने फायदे के लिए ऊंची कीमत तय कर इन्हें सप्लाई किया जा रहा था।
MP NEET UG Counselling: काउंसिलिंग का पहला चरण पूरा, 10 से शुरू होगा सेकंड राउंड, 7 तक अपग्रेडेशन
MP NEET-UG Counselling: मध्यप्रदेश में नीट-यूजी काउंसिलिंग (MP NEET-UG Counselling) का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब जिन छात्रों ने पहली सूची में सीट हासिल कर ली है और अब वे 7 सितंबर तक अपग्रेडेशन करा सकेंगे। वहीं नीट-यूटी काउंसिलिंग का दूसरा चरण 10 सितंबर से शुरू हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
..