MP Income Tax Department Job: अगर आप भी मध्यप्रदेश के में सरकारी जॉब की तलाश कर रहें हैं, तो आप मध्यप्रदेश के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वैकेंसी निकली गई है. अगर आप भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में काम करना चाहते हैं.
तो आप MP Income Tax Department की ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इस वैकेंसी की योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सभी जानकारी देंगे.
इस वैकेंसी में आपकी चयन के बाद पोस्टिंग इंदौर, रतलाम, सागर, खंडवा, सतना, छिंदवाड़ा, ग्वालियर में होगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस एमपी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती के अंतर्गत कुल 43 पदों को भरा जाएगा. जिसमें सर्वेंट के 22 पद, सहायक ग्रेड के 16 पद, आई.टी ऑपरेटर के 04 पद, सिस्टम एनालिस्ट के 01 पद शामिल है.
क्या है शैक्षणिक योग्यता
आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सर्वेंट के पद के लिए 8 वीं पास, सहायक ग्रेड के लिए 12वी, CPCT, कम्प्यूटर डिप्लोमा, आई.टी. ऑपरेटर के लिए 12वी + कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग/आईटी 3 वर्षीय डिप्लोमा + CPCT, 12वीं + DCA/PGDCA + नेटवर्क/कंप्यूटर सिस्टम अनुभव + CPCT , सिस्टम एनालिस्ट के लिए कंप्यूटर साइंस में डिग्री/बीई (आईटी)/बी.टेक (आईटी) 60% के साथ, एमसीए (आईटी)/एमसीएम (आईटी)/एमएससी (आईटी/कंप्यूटर साइंस) होना चाहिए.
कितना मिलेगा सैलरी
सर्वेंट पद पर 15,500 – 49000 हर महीने सैलरी मिलेगी.
सहायक ग्रेड पद पर 19,500 – 62,000 हर महीने सैलरी मिलेगी .
आई.टी ऑपरेटर पद पर 25,300 – 80500 हर महीने सैलरी मिलेगी.
सिस्टम एनालिस्ट पद पर 25,300 – 80500 हर महीने सैलरी मिलेगी.
आवेदन की तिथि
इस भर्ती में आवेदन करने की तारीख 12/06/2024 से शुरू हो गयी है जो कि 28/06/2024 तक चलेगी. अलग-अलग क्षेत्र में आवेदन की तारीख अलग हैं. जैसे Indore में 25/06/2024, 27/06/2024, और 28/06/2024 है. रतलाम में 25/06/2024, सागर में 25/06/2024, खंडवा में 25/06/2024, सतना में 25/06/2024, छिंदवाडा में 25/06/2024, ग्वालियर में 25/06/2024 आवेदन की तारीख है.
इस लिकं से Application-Form आप अवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए लिंक से क्षेत्रवार ण्टीईआटीण डाउनलोड कर सकते हैं.
Download Notification | Indore 1 |