Illegal Sand Mining In Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रेत खनन का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू कंसाना और उनके सहयोगियों का नाम सामने आया है। वन विभाग की टीम ने चंबल नदी से अवैध रेत ले जा रहे एक डंपर को पकड़ा है, जिसकी जांच में यह खुलासा हुआ।
मामले की मुख्य बातें
- वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चंबल नदी से रात के अंधेरे में अवैध रेत खनन किया जा रहा है।
- छापेमारी के दौरान पकड़े गए डंपर ड्राइवर ने जांच में बताया कि वह ‘बंकू भइया’ के लिए काम करता है, जो कृषि मंत्री के बेटे हैं।
- ड्राइवर ने बताया कि रेत को जौरा, कैलारस और सबलगढ़ जैसे इलाकों में सप्लाई किया जाता था।
- प्रत्येक ट्रिप के लिए ड्राइवर को 1,000 रुपये मिलते थे।
- पकड़े गए डंपर को पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पुलिस जांच कर रही है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना अब रेत की खेती भी करवा रहे हैं। ड्राइवर के बयान से साफ है कि मंत्री जी के बेटे बंकू कंसाना के निर्देश पर चंबल नदी से रेत की अवैध खुदाई हो रही थी। उन्होंने ड्राइवरों को सलाह दी थी कि रात में मुख्य सड़कों से बचकर कच्चे रास्तों से निकलो, कोई पकड़ेगा नहीं।
उन्होंने आगे कहा कि मोहन यादव सरकार के ज्यादातर मंत्री पार्ट-टाइम राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि उनका असली धंधा अवैध कमाई से चलता है। भ्रष्टाचार में डूबे नेता अब इतने बेशर्म हो गए हैं कि न कोर्ट का डर है, न जनता का।
कौन हैं ऐदल सिंह कंसाना?
- वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री और मुरैना की सुमावली सीट से बीजेपी विधायक।
- इससे पहले कांग्रेस से जुड़े रहे और 1993, 1998, 2008 व 2018 में विधायक चुने गए।
- 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे।
- 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी टिकट पर जीतकर पांचवीं बार विधायक बने और मंत्री पद मिला।
यह भी पढ़ें-