Advertisment

MP में भारतीय वन सेवा के 5 अफसरों के ट्रांसफर: रविंद्रमणि त्रिपाठी कान्हा टाइगर रिजर्व के नए फील्ड डायरेक्टर बने

MP IFS Transfer: मध्यप्रदेश में भारतीय वन सेवा के 5 अफसरों के तबादले किए गए, रविंद्रमणि त्रिपाठी कान्हा टाइगर रिजर्व का नया फील्ड डायरेक्टर बनाया गया

author-image
BP Shrivastava
MP IFS Transfer

MP IFS Transfer: मध्यप्रदेश शासन ने साल 2024 के अंतिम दिन भारतीय वन सेवा (IFS) के 5 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें पीसीसीएफ (Principal Chief Conservator of Forests) पीके सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा) मुख्यालय भोपाल और वन संरक्षक राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर रविंद्रमणि त्रिपाठी को कान्हा टाईगर रिजर्व (मंडला) का नया फील्ड डायरेक्टर बनाया गया है।

Advertisment

publive-image

ये भी पढ़ें: नए साल पर MP के नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल: सभी टाइगर रिजर्व में कोर एरिया की सभी सीटें बुक, टूरिस्ट का जबरदस्त रुझान

तीन दिन पहले भी 18 IFS और 11 SFS अफसरों को बदला गया

तीन दिन पहले यानी 27 दिसंबर को मोहन सरकार (Mohan government) ने बड़ा स्तर पर भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के 18 अफसरों और राज्य वन सेवा (State Forest Service) के 11 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किए थे। जिसमें जे. देवाप्रसाद को पेंच टाइगर रिजर्व (Pench National Park) के नए फील्ड डायरेक्टर नियुक्त गया, वहीं रमेशचन्द्र विश्वकर्मा को भोपाल वन संरक्षक, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख बनाया गया।
इसके अलावा हेमलता शाह को शाजापुर वनमंडल का प्रभारी वनमंडलाधिकारी बनाया गया।आशीष बंसोड़ को बड़वानी वनमंडल के प्रभारी वनमंडलाधिकारी और राकेश कोड़ापे को सीधी वन विकास निगम का संभागीय प्रबंधक बनाया गया। जबकि करण सिंह रंधा को श्योपुर वनमंडल के प्रभारी वनमंडलाधिकारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: पन्ना टाइगर रिजर्व से खुशखबरी: बाघिन P-151 चौथी बार बनी मां, 3 शावकों को दिया जन्म

Advertisment

MP IFS Transfer: Ravindramani Tripathi Kanha Tiger Reserve Mandala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें