Advertisment

MP में IFS अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज: महिला फॉरेस्ट गार्डों ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप, जांच के बाद हुए थे निलंबित

MP IFS Officer Harass Female Guard: MP में IFS अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज: महिला फॉरेस्ट गार्डों ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप, जांच के बाद हुए थे निलंबित

author-image
Rohit Sahu
MP में IFS अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज: महिला फॉरेस्ट गार्डों ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप, जांच के बाद हुए थे निलंबित

MP IFS Officer Harass Female Guard:  एमपी में सरकारी विभाग में महिला कर्मचारियों के खिलाफ उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला फिर से सामने आया है। यह घटना बैतूल जिले से जुड़ी है, जहां IFS अधिकारी मोहन लाल मीना के खिलाफ पुलिस ने उत्पीड़न और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। यह मामला लगभग चार साल पुराना है, जब मोहन लाल मीना बैतूल में सीसीएफ (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में वे भोपाल में एपीसीसीएफ के पद पर नियुक्त हैं।

Advertisment

महिला फॉरेस्ट गार्डों की शिकायत पर कार्रवाई
बैतूल के गंज थाने में महिला फॉरेस्ट गार्डों की शिकायत पर पुलिस ने IFS मोहन लाल मीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मीना ने कार्यस्थल पर उत्पीड़न किया, साथ ही फोन पर घर बुलाने और फील्ड में अकेले चलने के लिए दबाव डाला था।

जांच के बाद बैतूल से किया गया निलंबित
महिला फॉरेस्ट गार्डों की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव वन ने गंभीरता से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस की सहायता से सीडीआर की कॉपी और 24 पेज का जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया। इसके बाद, तात्कालीन सीसीएफ मोहन लाल मीना को निलंबित कर भोपाल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP में BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट में देरी, Jaivardhan Singh ने बताया क्यों नहीं आ रही सूची?

Advertisment

FIR दर्ज, मामला अब पुलिस के पास
अब लगातार शिकायतों के बाद, बैतूल के गंज थाने में IFS मोहन लाल मीना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिससे मामला अब पुलिस के संज्ञान में आ गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: एमपी के युवाओं को सरकार देगी सेना-पुलिस भर्ती के लिए ट्रेनिंग: PARTH Yojana की शुरुआत, यूथ पोर्टल किया जाएगा लॉन्च

FIR Betul against accused harassing case filed betul news IFS officer MP IFS Officer Harass Female Guard female employees IFS officer Mohan Lal Meena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें