Advertisment

MP IAS Transfer: आईएएस अधिकारियों के तबादले, स्वाति मीणा को बनाया बाल महिला बाल विकास विभाग सचिव

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। जिसमें प्रदेश के IAS अधिकारियों के फेरबदल किये हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP IAS Transfer: IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले, भोपाल-इंदौर के कमिश्नर की अदला-बदली, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल। MP IAS Transfer:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। जिसमें प्रदेश के IAS अधिकारियों के फेरबदल किये हैं। बीते दिन इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला संबंधी आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Advertisment

mp-ias-transferMP- News-Mp-Breaking-news-Hindi-News-News-in-Hindi

31 मई को इसके संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए थे। जिसमें IAS जॉन किंग्सली ए आर, श्रीमती स्वाति मीणा नायक, गोपाल चन्द्र डाड, अभिषेक सिंह, रत्नाकर झा, संजय कुमार जैन की अदला-बदली की गई है।

mp-ias-transferMP- News-Mp-Breaking-news-Hindi-News-News-in-Hindi<br />

इसके अलावा शासन ने IAS कल्पना श्रीवास्तव, अनिरुद्ध मुकर्जी, सचिन सिन्हा, उमाकांत उमराव, राघवेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश चन्द्र गुप्ता, पी नरहरि, राकेश कुमार श्रीवास्तव और मनोज पुष्प को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ साथ अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।

mp-ias-transferMP- News-Mp-Breaking-news-Hindi-News-News-in-Hindi<br />

किसे कौन सा विभाग —

जॉन किंग्सली ए आर को नर्मदा घाटी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का संचालक बनाया गया है। तो वहीं स्वाति मीणा नायक को महिला बाल विकास विभाग में सचिव बनाया है। गोपाल चंद्र डाड चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त बनाए गए हैं। घुमंतू और अर्ध घुमंतू जनजाति विभाग के संचालक के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभिषेक सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव बनाया गया है।

Advertisment

mp-ias-transferMP- News-Mp-Breaking-news-Hindi-News-News-in-Hindi<br />

hindi news MP Breaking News news in hindi MP news MP IAS transfer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें