Advertisment

MP IAS Transfer: सिया विवाद में पर्यावरण विभाग के PS नवनीत कोठारी हटाए गए, अब राज्यपाल के PS की जिम्मेदारी संभालेंगे

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में SEIAA विवाद के चलते पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत कोठारी को हटा दिया गया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP IAS Transfer: सिया विवाद में पर्यावरण विभाग के PS नवनीत कोठारी हटाए गए, अब राज्यपाल के PS की जिम्मेदारी संभालेंगे

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में SEIAA विवाद
  • पर्यावरण विभाग के PS नवनीत कोठारी हटाए गए
  • राज्यपाल के PS की जिम्मेदारी संभालेंगे IAS कोठारी
Advertisment

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में SEIAA विवाद के चलते पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत कोठारी को हटा दिया गया है। अब वे राज्यपाल के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को MP कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

ट्रांसफर ऑर्डर

mp ias transfer

mp ias transfer order

IAS केसी गुप्ता को नई जिम्मेदारी

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव IAS केसी गुप्ता को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

IAS अशोक बर्णवाल को अतिरिक्त प्रभार

IAS अशोक बर्णवाल मध्यप्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव (वन विभाग) और कृषि उत्पादन आयुक्त (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें उनके वर्तमान काम के साथ-साथ अब अस्थाई रूप से पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण आयुक्त और एप्को के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Advertisment

IAS चंद्रमौली शुक्ला को CM के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार

IAS चंद्रमौली शुक्ला इस समय एम.पी. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल के प्रबंध संचालक हैं। साथ ही उनके पास विमानन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार) भी है। अब उन्हें मौजूदा कामों के साथ-साथ अस्थाई रूप से अपर सचिव, मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

IAS दीपक आर्य को अतिरिक्त प्रभार

IAS दीपक आर्य इस समय मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। उन्हें उनके वर्तमान काम के साथ-साथ अस्थाई रूप से कार्यपालन संचालक, एप्को (पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन), भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

IAS अमित राठौर अतिरिक्त प्रभार से मुक्त

IAS अमित राठौर इस समय वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव हैं। उन्हें अब कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वे केवल अपने मूल विभाग वाणिज्यिक कर का काम देखेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: डिप्टी कमिश्नर सरवटे पर ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा, कई ठिकानों पर छापा, घर से टाइगर की खाल बरामद, केस दर्ज

IAS उमा महेश्वरी अतिरिक्त प्रभार से मुक्त

IAS उमा महेश्वरी इस समय भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी विभाग, भोपाल में उप सचिव-सह-आयुक्त-सह-संचालक के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अब एप्को, भोपाल के कार्यपालन संचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वे अपना मूल कार्य पहले की तरह करती रहेंगी।

सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार रिश्वत लेते अरेस्ट, सेल्समैन पोस्ट की अनुशंसा के लिए मांगे 1 लाख

Advertisment

Sagar Joint Registrar Rishwat Case: सागर में सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र देव पांडे 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए हैं। EOW ने ट्रैप की कार्रवाई की। शिवेंद्र देव पांडे ने सेल्समैन पद की अनुशंसा के लिए 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP IAS transfer mp SEIAA controversy SEIAA controversy PS Navneet Kothari removed MP IAS Transfer Hindi News Environment Department Principal Secretary Navneet Kothari removed Environment Department Principal Secretary Navneet Kothari removed hindi news mp SEIAA controversy hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें