/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mprastrasnfer.webp)
MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) प्रदीप जैन को हटा दिया है। उन्हें अब मंत्रालय में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, महेंद्र सिंह कवचे को उज्जैन से हटाकर दतिया का अपर कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं।
आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे दो आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी श्यामवीर सिंह नरवरिया को भोपाल विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mpiasresuffle.webp.webp)
श्यामवीर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के दामाद हैं। इससे पहले वे इंटर कैडर डिपार्टमेंट के तहत जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उन्हें इस साल 30 जनवरी को वहां से रिलीव किया गया था।
रुही खान को MSME विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया
मुख्य सचिव अनुराग जैन के आदेश पर 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रुही खान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MSME) का उप सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/iasruhikhan.webp)
श्यामवीर सिंह नरवरिया का परिचय
श्यामवीर सिंह नरवरिया मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम सुरेश सिंह नरवरिया है। UPSC में चयन होने के बाद उन्हें लोधी समाज के गौरव से सम्मानित किया गया था। परीक्षा में उन्होंने 284वीं रैंक हासिल की थी। श्यामवीर का विवाह मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी फलित सिंह पटेल से हुआ है।
यह भी पढ़ें-
MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 8 IPS और 60 SPS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/x1wrWHgv-MP-police-Transfer-300x187.webp)
मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बुधवार, 5 मार्च को बड़े स्तर पर सर्जरी की गई। इसमें 8 आईपीएस और 60 एसपीएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए। इन अफसरों के तबादले दो अलग-अलग आदेश से जारी किए गए। एक लिस्ट में 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर और एक अन्य आदेश में 64 पुलिस अफसरों के तबादला आदेश निकाले गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें