Advertisment

MP में IAS अफसरों की पोस्टिंग: मंत्री प्रहलाद के दामाद श्यामवीर BDA के CEO नियुक्त, वर्तमान सीईओ जैन उप सचिव GAD पोस्ट

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) प्रदीप जैन को हटा दिया है। उन्हें अब मंत्रालय में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

author-image
Kushagra valuskar
MP में IAS अफसरों की पोस्टिंग: मंत्री प्रहलाद के दामाद श्यामवीर BDA के CEO नियुक्त, वर्तमान सीईओ जैन उप सचिव GAD पोस्ट

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) प्रदीप जैन को हटा दिया है। उन्हें अब मंत्रालय में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, महेंद्र सिंह कवचे को उज्जैन से हटाकर दतिया का अपर कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं।

Advertisment

आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे दो आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी श्यामवीर सिंह नरवरिया को भोपाल विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।

publive-image

श्यामवीर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के दामाद हैं। इससे पहले वे इंटर कैडर डिपार्टमेंट के तहत जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उन्हें इस साल 30 जनवरी को वहां से रिलीव किया गया था।

रुही खान को MSME विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया

मुख्य सचिव अनुराग जैन के आदेश पर 2013 बैच की आईएएस अधिकारी रुही खान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MSME) का उप सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Advertisment

publive-image

श्यामवीर सिंह नरवरिया का परिचय

श्यामवीर सिंह नरवरिया मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम सुरेश सिंह नरवरिया है। UPSC में चयन होने के बाद उन्हें लोधी समाज के गौरव से सम्मानित किया गया था। परीक्षा में उन्होंने 284वीं रैंक हासिल की थी। श्यामवीर का विवाह मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी फलित सिंह पटेल से हुआ है।

यह भी पढ़ें-

MP Police Transfer: मध्यप्रदेश में 8 IPS और 60 SPS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

publive-image

मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में बुधवार, 5 मार्च को बड़े स्तर पर सर्जरी की गई। इसमें 8 आईपीएस और 60 एसपीएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए। इन अफसरों के तबादले दो अलग-अलग आदेश से जारी किए गए। एक लिस्ट में 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर और एक अन्य आदेश में 64 पुलिस अफसरों के तबादला आदेश निकाले गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
MP news MP IAS transfer Bhopal Development Authority Madhya Pradesh ias transfer MP IAS Officers Reshuffle IAS Pradeep Jain IAS Shyamveer Singh Narwaria IAS Ruhi Khan IAS Transfers in Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें