Advertisment

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को अनेक आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए, देखें पूरी लिस्ट

author-image
BP Shrivastava
MP IAS Transfer List

MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश में सोमवार, 27 जनवरी को 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी में मुख्यमंत्री के दो सचिवों को भी इधर से उधर किया गया है। साथ ही 12 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। सीएम मोहन यादव ने जापान रवाना होने से पहले प्रशासनिक फेरबदल को हरी झंडी दी है।

Advertisment

एक अन्य आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अफसरों का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

देखें पूरी लिस्ट...

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

मुख्यमंत्री के दो सचिव बदले

एमपी सरकार की इस बड़ी सर्जरी में मुख्यमंत्री के सचिव भरत यादव (2008) को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MP Road Development Corporation) भोपाल का प्रबंध संचालक (MD) बनाया गया है। वहीं 2008 बैच के आईएएस सिबी चक्रवर्ती एम. को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इन्हें भरत यादव की तरह आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के एक अन्य सचिव अविनाश लवानिया को भी बदल दिया गया है।

कौन, किस जिले का कलेक्टर बना

  • नेहा मारव्या सिंह: डिंडोरी कलेक्टर
  • विवेक श्रोत्रिय: टीकमगढ़ कलेक्टर
  • सतीश कुमार एस: सतना कलेक्टर
  • किशोर कुमार कन्याल: श्योपुर कलेक्टर से गुना का कलेक्टर बनाया गया।
  • अरुण कुमार विश्वकर्मा: रायसेन कलेक्टर
  • ऋषव गुप्ता: कलेक्टर देवास से खंडवा कलेक्टर
  • भव्या मित्तल: कलेक्टर बुरहानपुर से खरगौन कलेक्टर
  • हर्ष सिंह: कलेक्टर डिंडोरी से बुरहानपुर कलेक्टर
  • ऋतु राज: देवास कलेक्टर
  • अर्पित वर्मा: श्योपुर कलेक्टर
  • बालागुरु के.: सीहोर कलेक्टर
  • गुंचा सनोबर: बड़वानी कलेक्टर
Advertisment

लवानिया MP पावर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी बने

2008 बैच के आईएएस ललित कुमार दाहिमा को सचिव-जेल विभाग से राजस्व मंडल मप्र ग्वालियर का सदस्य बनाया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री के सचिव अविनाश लवानिया को मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर का प्रबंध संचालक बनाया गया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की सचिव तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (अतिरिक्त प्रभार) की संचालक प्रीति मैथिल को अब इसी विभाग का आयुक्त- सह- संचालक बनाया गया है। इसी क्रम में आदिवासी विकास, मप्र भोपाल की आयुक्त तथा मप्र अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) की प्रबंध संचालक तथा आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं मप्र की संचलाक एवं मप्र रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (MAPCET) (अतिरिक्त प्रभार) की प्रबंध संचालक वंदना वैद्य को अब संचालक, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं मप्र एवं प्रबंध संचालक- मप्र रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (MAPCET) तथा प्रबंध संचालक, मप्र अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया है।

इन कलेक्टरों की यहां पोस्टिंग

गुना कलेक्टर और 2009 बैच के आईएएस सतेंद्र सिंह को एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल का प्रबंध संचालक (MD) और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इसी तरह खरगौन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मप्र भोपाल का आयुक्त-सह-संचालक बनाया गया है। सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र भोपाल का संचालक बनाया गया। वहीं सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा को मप्र राज्य भंडार गृह निगम का प्रबंध संचालक तथा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बड़वानी कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को मप्र गृह निर्माण एंव अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल का आयुक्त बनाया गया। इसी तरह टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा को तकनीकी शिक्षा मप्र का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) सह आयुक्त बनाया गया है। वहीं रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को मुख्यमंत्री का अपर सचिव तथा मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर का प्रबंध संचालक (MD) बनाया गया है।

मनीष सिंह को जेल विभाग के सचिव का भी जिम्मा

2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह को जेल विभाग के सचिव का दायित्व और दिया गया है। उनके पास सचिव- परिवहन विभाग तथा प्रबंधं संचालक- मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम भोपाल तथा मख्य कार्यपालन अधिकारी- इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) पहले की तरह रहेंगे।

Advertisment

तरुण भटनागर अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग बने

2010 बैच के आईएएस भास्कर लक्षकार को प्रबंध संचालक- राज्य बीच एवं फार्म विकास निगम, भोपाल तथा अपर सचिव- किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल बनाया गया है। हर्षिका सिंह, संचालक- कौशल विकास मप्र तथा आयुक्त तकनीकी शिक्षा मप्र भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप सचिव तरुण भटनागर को इंदौर संभाग का अपर आयुक्त (राजस्व) बनाया गया। वित्त विभाग के उप सचिव फ्रेंक नोबल ए. को मप्र खनिज निगम भोपाल का एमडी और प्रशासन एवं खनिकर्म, संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) का संचालक बनाया गया है।
इसी तरह राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल के प्रबंध संचालक प्रताप नारायण यादव को मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग का उप सचिव बनाया गया है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के उप सचिव अनुराग सक्सेना को राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल का एमडी और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार) का उप सचिव बनाया गया है।

अंजू अरुण कुमार CEO स्मार्ट सिटी भोपाल

अपर कलेक्टर ग्वालियर अंजू अरुण कुमार को स्मार्ट सिटी भोपाल का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) बनाया गया है। इसी तरह प्रथम कौशिक, सीईओ जिला पंचायत गुना को अपर कलेक्टर उज्जैन तथा प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

ये भी पढ़ें: MP DJ Transfer List: मध्यप्रदेश में 10 प्रधान जिला न्यायाधीश बदले, राजीव अयाची हाईकोर्ट इंदौर बेंच‌ में पदस्थ

Advertisment

संघ प्रिय ग्वालियर नगर निगम के नए कमिश्नर

2018 बैच युवा आईएएस और सीईओ जिला पंचायत पन्ना संघ प्रिय को नगर पालिका निगम ग्वालियर का आयुक्त बनाया गया है। वहीं ग्वालियर नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव को जिला पंचायत सीईओ बनाकर नीमच भेजा गया है। इसी तरह आगर मालवा जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल का अपर मिशन संचालक बनाया गया है। अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल अक्षय कुमार तेम्रवाल को सीईओ जिला पंचायत दतिया और सीईओ जिला पंचायत अशोकनगर डॉ. नेहा जैन को सीईओ जिला पंचायत सीहोर बनाया गया है। वहीं जिला पंचायत दतिया के सीईओ कमलेश कुमार भार्गव को सीईओ जिला पंचायत मुरैना पदस्थ भेजा गया है।

MP SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के ट्रांसफर, भोपाल समेत 11 जिला पंचायतों के CEO बदले, देखें लिस्ट

MP SAS Transfer List Jila Panchayat CEO Bhopal change

MP SAS Transfer: मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। भोपाल समेत 11 जिला पंचायतों के CEO बदल दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

IAS transfer MP IAS Transfer List IAS news MPCollectors Transfer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें