/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6heiWSMS-ias-transfer.webp)
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना
- धनंजय सिंह भदौरिया बनाए गए जबलपुर संभागायुक्त
- संकेत भोंडवे को नगरीय विकास आयुक्त भोपाल का जिम्मा
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए धनंजय सिंह भदौरिया को जबलपुर का नया कमिश्नर नियुक्त किया है। वहीं, दिल्ली से लौटे संकेत एस भोंडवे को नगरीय प्रशासन और विकास विभाग का आयुक्त बनाया गया है। साथ ही मीनाक्षी सिंह को अनुसूचित जाति विकास विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल
मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य शासन ने शुक्रवार को जारी आदेश में आईएएस अधिकारियों की नई नियुक्तियां की हैं। इनमें सबसे अहम नाम धनंजय सिंह भदौरिया का है, जिन्हें जबलपुर का नया संभागायुक्त बनाया गया है। जबलपुर संभाग आयुक्त का पद 9 दिन से रिक्त था। जिस पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के IAS अधिकारी धनंजय सिंह की नियुक्ति की गई है।
अभय कुमार हुए रिटायर, धनंजय सिंह की नई पोस्टिंग
दरअसल, पूर्व कमिश्नर अभय कुमार वर्मा 30 अप्रैल को रिटायर हो गए थे। इसके बाद यह पद खाली था। शुक्रवार को जारी आदेश में 2006 बैच के अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया को इस पद की जिम्मेदारी दी गई। वे फिलहाल अनुसूचित जाति विकास आयुक्त और प्रबंध संचालक राज्य अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के पद पर पदस्थ हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-IAS-Transfer-2025-203x300.webp)
संकेत भोंडवे को मिला नगरीय प्रशासन विभाग
दिल्ली से प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटे 2007 बैच के IAS अधिकारी संकेत एस. भोंडवे को नगरीय प्रशासन और विकास विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री सचिव सिबि चक्रवर्ती इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे, लेकिन उनके पास भवन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
मीनाक्षी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी
धनंजय सिंह भदौरिया के स्थान पर अब मीनाक्षी सिंह को अनुसूचित जाति विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वर्तमान में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग उपसचिव हैं।
ये खबर भी पढ़ें... CM मोहन ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, बोले-जो भारत की तरफ बुरी नजर से देखेगा, उसका सत्यानाश तय
मुख्यमंत्री के दौरे के बाद आया आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को जबलपुर के दौरे पर थे। उनके दौरे के कुछ घंटे बाद ही यह तबादला आदेश जारी किया गया। लंबे समय से खाली पड़े जबलपुर कमिश्नर पद को लेकर प्रशासनिक स्तर पर दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें अब दूर किया गया है।
MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Nursing-College-Scam-jabalpur-highcourt-Order-300x187.webp)
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें