/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-IAS-TRANSFER.jpg)
भोपाल। MP IAS Transfer July 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में अधिकारियों को एक से दूसरी जगह भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में महीने के आखिर में रविवार को आधी रात 13 IAS आधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई। जिसमें भोपाल और इंदौर कमिश्नरों की अदला बदली हुई है तो वहीं 5 जिलों के कलेक्टर बदले हैं। किसे कहां का प्रभार मिला है यहां देंखे पूरी लिस्ट।
भोपाल-इंदौर के ​कमिश्नरों की अदला-बदली
आपको बता दें रविवार को आधी रात सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तबादलों की लिस्ट जारी करते हुए आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर का संभागायुक्त बनाया गया है। तो वहीं इंदौर के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त नियुक्त किया गया है।
5 कलेक्टरों के ट्रांसफर
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार तरुण राठी, कलेक्टर, गुना, हरजिंदर सिंह, कलेक्टर, पन्ना, संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर, भिंड
मनोज पुष्प, कलेक्टर, छिंदवाड़ा, बुद्धेश कुमार वैद्य, कलेक्टर, उमरिया के नाम शामिल हैं।
ये रही आईएएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट (MP IAS Transfer list 2023)
तरुण राठी, कलेक्टर, गुना
हरजिंदर सिंह, कलेक्टर, पन्ना
संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर, भिंड
मनोज पुष्प, कलेक्टर, छिंदवाड़ा
बुद्धेश कुमार वैद्य, कलेक्टर, उमरिया
श्रीकांत बनोठ, वि.क.अ-सह-श्रम आयुक्त इंदौर
वी.एस चौधरी कोलसानी, उप सचिव नगरीय विकास, विभाग
संजय कुमार मिश्रा, उप सचिव, मप्र शासन
कृष्ण देव त्रिपाठी, सचिव मध्यमित शिक्षा, भोपाल
सतीष कुमार एस, MD को ऑपरेटिव डेयरी, भोपाल
फ्रेंक नोबल ए, आयुक्त नगर पालिका निगम, भोपाल
शीतला पटेल, उप सचिव मुख्यमंत्री, भोपाल
संदीप केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, भोपाल
[caption id="attachment_241444" align="alignnone" width="371"]
एमपी में आधी रात को IAS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट राज्य शासन द्वारा जारी की गई।[/caption]
[caption id="attachment_241445" align="alignnone" width="402"]
एमपी में आधी रात को IAS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट राज्य शासन द्वारा जारी की गई।[/caption]
[caption id="attachment_241446" align="alignnone" width="411"]
एमपी में आधी रात को IAS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट राज्य शासन द्वारा जारी की गई।[/caption]
mp ias transfer list 2023, mp ias transfer, mp hindi news, bhopal news. bhopal indore commissioner, bhopal hindi news, mp news in hindi, MP IAS Transfer July 2023
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें