MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर सर्जरी की है। गुरुवार को दो जिलों के कलेक्टर समेत 6 आईएएस के तबादले किए गए हैं। डिप्टी सेक्रटरी (वन विभाग) किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर कलेक्टर बनाया गया है, जबकि श्योपुर के कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ को निवाड़ी का नया कलेक्टर (MP IAS Transfer) बनाया है।
देंखे, आईएएस के ट्रांसफर की लिस्ट
6 आईएएस के ट्रांसफर
- किशोर कुमार कन्याल उपसचिव मध्य प्रदेश शासन वन विभाग से कलेक्टर श्योपुर
- अरुण कुमार विश्वकर्मा कलेक्टर निवाड़ी से अपर संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल।
- लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ कलेक्टर श्योपुर से कलेक्टर जिला निवाड़ी।
- सौम्या आनंद वेटिंग फॉर पोस्टिंग से असिस्टेंट कलेक्टर जिला शहडोल।
- कार्तिकेय जायसवाल, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से असिस्टेंट कलेक्टर जिला बालाघाट।
- विशाल धाकड़ अवर सचिव वन विभाग से असिस्टेंट कलेक्टर जिला धार
निवाड़ी को जल्द मिलेगा नया कलेक्टर
गुरुवार को आधा दर्जन आईएएस के तबादलों (MP IAS Transfer) में निवाड़ी के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल का अपर संचालक बनाया गया है। जिसके कारण निवाड़ी में कलेक्टर का पद खाली हुआ है। जिस पर शासन जल्द नियुक्ति करेगा। सूत्र बताते हैं दशहरे से पहले निवाड़ी को नया कलेक्टर मिल जाएगा।
इसलिए कान्याल शाजापुर कलेक्टर पद से हटाए गए थे
किशोर कन्याल, जो श्योपुर कलेक्टर बने हैं, पहले शाजापुर कलेक्टर थे। एक प्रदर्शन समाप्त करने के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने एक ड्राइवर से कहा था कि तुम्हारी औकात शासन के सामने क्या है? इस बयान के बाद मीडिया में यह बात फैल गई कि कलेक्टर ने ड्राइवर से पूछा, तुम्हारी औकात क्या है? इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें हटा दिया। अब उन्हें फिर से कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई (MP IAS Transfer) है।
विश्वकर्मा दो मामले से चर्चा में आए थे
निवाड़ी के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को हटा दिया गया है। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण विश्वकर्मा को अब अपर संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड में नियुक्त किया गया है। हाल ही में वे एक तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई के मामले में चर्चा में आए थे, जिसके कारण तहसीलदार बीमार पड़ गए थे। कलेक्टर विश्वकर्मा के साथ एक महीने पहले एक और घटना घटित हुई थी। मामला कुछ यूं था- जनसुनवाई में एक समाजसेवी ने उन पर जूता फेंका था। इसके साथ ही उस समाजसेवी ने कहा था कि कलेक्टर चाहें तो उन्हें जेल भेज सकते (MP IAS Transfer) हैं।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में बारिश से रावण के पुतले भीगे, धार, बड़वानी-हरदा में भी झमाझम, दो सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश
तीन आईएएस बने सहायक कलेक्टर
सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन आईएएस अधिकारियों को सहायक कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। सौम्या आनंद को सहायक कलेक्टर शहडोल, कार्तिकेय जायसवाल को सहायक कलेक्टर बालाघाट और विशाल धाकड़ को सहायक कलेक्टर धार बनाया गया (MP IAS Transfer) है।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में कल लोकल हॉलिडे, सभी सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद, दशहरे पर लगातार तीन दिन की छुट्टियां रहेंगी