Advertisment

MP IAS Transfer : एमपी में आईएएस अफसरों के थोकबंद तबादले, किसकी कहां पोस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP IAS Transfer : एमपी में आईएएस अफसरों के थोकबंद तबादले, किसकी कहां पोस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट mp-ias-transfer-bulk-transfer-of-ias-officers-in-mp-whose-posting-where-see-full-list-here-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP IAS Transfer : एमपी में आईएएस अफसरों के थोकबंद तबादले, किसकी कहां पोस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट

भोपाल। MP IAS Transfer एमपी में चुनाव के पहले सरकार विभिन्न आईएएस अफसरों को उनके कार्य के अनुरूप तोहफा दे रही है। mp breaking news इसी क्रम में 29 जनवरी को एमपी में अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसमें अक्षय कुमार ​शिवपुरी को ग्वालियर DM बनाया गया है। तो वहीं पुरुषोत्तम को उज्जैन की जिम्मेदारी मिली है। तो वहीं आशीष सिंह सड़क विकास निगम के एमडी बने हैं। चलिए देख लेते है। पूरी लिस्ट।

Advertisment

इन जिलों के बदले कलेक्टर —
आपको बता दें एमपी में कुछ कलेक्टरों की चुनावों को देखते हुए उनके परर्फोमेंस को देखते हुए इनाम दिया गया है। गौरतलब है सीएम ने बीते दिनों हुई आईएएस आफिसर्स मी​ट में ​कुछ जिलों के कलेक्टर की प्रशंसा भी थी। तो चलिए यहां देखें पूरी लिस्ट।

कहां किसको मिला कार्यभार — 

  • ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है। उन्हें पर्यटन विकास निगम के अपर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • मुख्यमंत्री के सचिव एम सेलवेन्द्रन को पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक ग्वालियर के साथ-साथ कृषि विभाग के आयुक्त और संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
  • शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर का कलेक्टर बनाया गया है।
  • आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं के संचालक रविन्द्र चौधरी को शिवपुरी का कलेक्टर बनाया गया है।
  • उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को सड़क विकास निगम में एमडी बनाया गया है। मप्र राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा अब खरगोन के कलेक्टर होंगे।
  • सिवनी कलेक्टर फंटिंग राहुल हरिदास अब बड़वानी कलेक्टर बनाए गए हैं।
  • खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को उज्जैन का कलेक्टर बनाया गया है।
  • अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को उप सचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थ किया गया है।
  • उज्जैन के नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ अब अनूपपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं।
  • सागर जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल अब सिवनी के कलेक्टर बनाए गए हैं।
  • publive-image
  • publive-image
MP Breaking News cm shivraj MP IAS transfer mp govt transter mp ias
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें