Advertisment

MP IAS Transfer List: देर रात आईएएस अफसरों के तबादले, 12 CEO जिला पंचायत, अपर कलेक्टर नियुक्त

MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश में शनिवार-रविवार के दरमियान प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 ट्रांसफर किए।

author-image
sanjay warude
MP IAS-RAS Transfer List

MP IAS-RAS Transfer List

हाइलाइट्स

  • 2 डिप्टी सेक्रेटरियों को जिलों में भेजा
  • 2 अधिकारी कोअपर कलेक्टर का प्रभार
  • 12 SAS अधिकारी जिपं CEO का चार्ज
Advertisment

MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश में शनिवार-रविवार के दरमियान प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

प्रदेश सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक, और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैसे पदों पर नियुक्त किया गया है। स्थानांतरण में IAS के 12 अधिकारियों को जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) बनाया गया हैं। कई IAS अधिकारियों को सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ अपर कलेक्टर पद की भी दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1972140615262785728

MP IAS Transfar

publive-image

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)

  • संजना जैन (सीईओ जिला पंचायत सतना) - अपर कलेक्टर, मैहर
  • जगदीश कुमार गोमे (उप सचिव, संस्कृति विभाग) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली
  • हरसिमरन प्रीत कौर (अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी
  • अंजली जोसेफ जोनाथन (उप सचिव, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास व रोजगार) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत हरदा
  • सोजान सिंह रावत (सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ग्वालियर
  • सृष्टि देशमुख गौड़ा - अपर कलेक्टर, खंडवा
  • निधि सिंह (संयुक्त आयुक्त, भू अभिलेख) - अपर श्रम आयुक्त, इंदौर
  • हिमांशु जैन (सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी) - सीईओ जिला पंचायत, नर्मदापुरम
  • सर्जना यादव (अपर कलेक्टर, जबलपुर) - सीईओ जिला पंचायत, सीहोर
  • वैशाली जैन (एसडीएम हुजूर, रीवा) - सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर, रतलाम
  • दिव्यांशु चौधरी (एसडीएम डबरा, ग्वालियर) - सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर, डिंडोरी
  • सृजन वर्मा (एसडीएम सिंगरौली) - सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर, बुरहानपुर
  • अर्चना कुमारी (एसडीएम शुजालपुर, शाजापुर) - सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर, अनूपपुर
  • शिवम प्रजापति (एसडीएम पुनासा, खंडवा) - सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर, शहडोल
  • सौम्या आनंद (सहायक कलेक्टर, शहडोल) - सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर, श्योपुर
  • आकिप खान (सहायक कलेक्टर, मंडला) - एसडीएम पिपरिया, जिला नर्मदापुरम
  • पंकज वर्मा (सहायक कलेक्टर, सिवनी) - एसडीएम पुनासा, जिला खंडवा
  • सपना अनुराग जैन (अपर कलेक्टर, बुरहानपुर) - अपर संचालक, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर
Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP SAS Transfer List: राप्रसे अफसरों के तबादले, 8 अफसर CEO जिला पंचायत नियुक्त

MP SAS Transfer List

MP SAS Transfer List: मध्यप्रदेश में शनिवार-रविवार के दरमियान प्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा आरएएस के 8 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news MP IAS RAS Transfer List 2025 IAS Srishti Deshmukh IAS Harsimran Preet Kaur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें