/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-IAS-Promotion-Posting.webp)
MP IAS Promotion Posting
MP IAS Promotion Posting: मध्यप्रदेश में अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार के रिटायरमेंट होने के बाद अब वित्त विभाग के पीएस मनीष रस्तोगी की एसीएस पद पर पदस्थापना कर दी गई है। इसी के साथ जो कलेक्टर रिटायर हो गए हैं, उनके स्थान पर नई पदस्थाना जल्द की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ACS.webp)
माकिन रिटायर, दतिया को मिलेगा नया कलेक्टर
सरकार ट्रांसफर के लिए 10 दिन की समय सीमा बढ़ा चुकी है। सीएम मोहन यादव देवी अहिल्याबाई की जयंती के बड़ा आयोजन करने के बाद अब रिटायरमेंट के चलते रिक्त हुए आईएएस के पदों पर नई पोस्टिंग करेंगे। इस सूची में कई जिलों के कलेक्टर शामिल हैं। सूत्र बताते हैं जिन कलेक्टरों को बदला जाना है उनकी सूची करीब-करीब तैयार हो गई है। इनके आदेश देर रात तक जारी किए जा सकते हैं। इससे 4-5 कलेक्टरों के बदले जाने की संभावना है।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन का 30 मई को अंतिम शासकीय कार्य दिवस था, लेकिन 31 मई को दतिया में एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम के कारण आज तक बनाए रखा है। अब आज मॉकिन का रिटायरमेंट है। इसलिए दतिया में 31 मई को नए कलेक्टर की पोस्टिंग होना तय है।
ये भी पढ़़ें: MP News: भोपाल में बिना वीजा के रह रही युगांडा की लड़की गिरफ्तार, कॉलेज का फर्जी ID कार्ड बनाकर किराए से लिया फ्लैट
जून में रिटायर होंगे सागर कमिश्नर रावत
सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत जून में रिटायर होने वाले हैं। वे 6 जून को साठ साल के हो जाएंगे लेकिन शासन के नियमों के अनुसार एक तारीख से आगे की तिथि में जन्मदिन होने पर महीने के अंतिम दिन तक काम करने का मौका मिलता है। इसी के चलते रावत 30 जून तक सेवा में बने रहेंगे। सरकार इसके चलते सागर में भी नए कमिश्नर की तलाश कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
इंदौर में 4 मंजिला बिल्डिंग 5 सेकेंड में जमीदोज: नाले से सटाकर बनाई गई थी बिल्डिंग, निगम ने विस्फोटक लगा कर उड़ाया
Indore Illegally Building Blast: इंदौर नगर निगम ने शनिवार, 31 मई को एक 4 मंजिला बिल्डिंग को विस्फोट कर जमींदोज कर दिया। बिल्डिंग के पिलर्स में विस्फोटक लगाकर एक साथ रिमोट से विस्फोट किया और 5 सेकेंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। इसके बाद काफी देर तक धूल का गुब्बार उड़ता रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Illegally-Building-Blast.webp)
चैनल से जुड़ें