MP IAS Promosin: मध्यप्रदेश में 2025 से पहले कई आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अफसरों को वेतनमान (पे-मैट्रिक्स) के हिसाब से पदोन्नत किया गया है। इनमें सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इस तरह का प्रमोशन पाने वाले अन्य अधिकारियों में 2009 से 2011 बैच के अफसरों के साथ ही 2016 बैच के 26 अफसर भी शामिल हैं।
डॉ. नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि प्रमुख सचिव वेतनमान में पदोन्नत
बैच 2009 के 16 आईएएस भी पदोन्नत
बैच 2011 के वीरेंद्र कुमार और 2012 के 29 आईएएस पदोन्नत
बैच 2016 के 26 आईएएस को भी नए साल का तोहफा
ये भी पढ़ें: MP NEWS : MP में अब नहीं होगा खाद संकट, खाद की किल्लत से निपटने Mohan सरकार ने बना लिया ये प्लान!