/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ias-priyanka.webp)
MP IAS Priyanka Das Mussoorie Posting: मध्य प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रियंका दास को राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में डिप्टी डायरेक्टर (सीनियर) के रूप में नियुक्त किया गया है। IAS Priyanka Das को 5 साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) मसूरी में पदस्थ किया गया है।
डीओपीटी ने जारी किया आदेश
इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रियंका दास LBSNAA में वरिष्ठ उपसंचालक, जो डायरेक्टर लेवल का पद है, पर केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर 5 साल के लिए पदस्थ की गई है। बता दें कि प्रियंका दास वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन में नेशनल हेल्थ मिशन में मिशन डायरेक्टर हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/17550a79-a8ab-40f1-ab51-b04f3aa33c61.webp)
नेशनल हेल्थ मिशन में अहम भूमिका निभा रहीं IAS
आईएएस अधिकारी प्रियंका दास मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वह नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश की मिशन संचालक हैं और अपनी कूल नेचर के साथ टीम के साथ समन्वय बनाने में महारथ हासिल की है। यह दिलचस्प बात है कि इस विभाग में अधिकांश कर्मचारी महिलाएं हैं, जो निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक काम कर रही हैं। प्रियंका दास की नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना ने उन्हें इस क्षेत्र में एक प्रभावी नेता बनाया है।
कौन हैं प्रियंका दास
प्रियंका दास मध्य प्रदेश कैडर की 2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अपर सचिव, एमएसएमई शामिल हैं। वे मुरैना जिले के कलेक्टर के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें