/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ias-transfer-mp.webp)
हाइलाइट्स
- मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
- नीरज मंडलोई बने सीएम के अपर मुख्य सचिव
- उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त बने प्रबल सिपाहा
MP IAS transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने रविवार रात को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश में 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें सबसे प्रमुख बदलाव मुख्यमंत्री सचिवालय में हुआ, जहां से राजेश राजौरा को हटाकर उनकी जगह वरिष्ठ IAS अधिकारी (1993 बैच) नीरज मंडलोई को नियुक्त किया गया है। सरकार ने नगरीय प्रशासन, कृषि, उच्च शिक्षा और MPPSC से संबंधित पदों पर भी नए अफसरों को जिम्मेदारी दी है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1941907291759878338
मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्य सचिव पद पर कार्यरत 1990 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश राजौरा को हटाया गया है। उनकी जगह अब नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। मंडलोई इससे पहले ऊर्जा विभाग में इसी पद पर कार्यरत थे। राजौरा अब उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, प्रबंध संचालक, नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थ किया गया है।
संजय दुबे को मिला नया विभाग
1993 बैच के IAS अधिकारी संजय दुबे सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस थे, उन्हें नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्हें आईटी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के साथ ही दुबे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और कर्मचारी चयन मंडल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
MPPSC सचिव बनीं राखी सहाय
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राखी सहाय को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का नया सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रबल सिपाहा को उच्च शिक्षा विभाग का आयुक्त बनाया गया है। साथ ही, निशांत वरवड़े को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल को सुचारु कार्यप्रणाली और दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
9 अधिकारियों के हुए तबादले
सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कुल 9 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इस फेरबदल को आगामी योजनाओं और प्रशासनिक गति को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। संजय कुमार शुक्ल, जो अब तक नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव थे, उन्हें अब सामान्य प्रशासन विभाग, विधिक प्रकोष्ठ, समन्वय तथा विमानन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही वे मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के अध्यक्ष के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे।
वहीं, अब तक मत्स्य विकास व आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रहे डी. पी. आहूजा को नया दायित्व सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में सौंपा गया है। इसके साथ ही इस विभाग की जिम्मेदारी अब तक संभाल रहे अशोक बर्णवाल को इस दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।
इसके अलावा, एम. सेल्वेन्द्रन, जो अब तक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग और सचिव (कार्मिक), सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें अब पूर्ण रूप से सचिव (कार्मिक), सामान्य प्रशासन विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त निशांत वरवड़े को किसान कल्याण तथा कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-ias-transfer-2025-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7MK1rcnI-mp-ias-transfer-2025.webp)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में 48 दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन, आदेश जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SRFVusOj-vikram-jain-bansal-1.webp)
Bhopal Police Action: भोपाल पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है, भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश में 48 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। यहां डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-ias-transfer-2025-2.webp)
चैनल से जुड़ें