Advertisment

MP IAS Transfers List: 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 11 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट

MP IAS Transfers List: मध्य प्रदेश में 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए, संस्कृति जैन बनीं भोपाल नगर निगम कमिश्नर।

author-image
Wasif Khan
MP IAS Transfers List: 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 11 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट

हाइलाइट्स

  • MP में 24 आईएएस अफसरों के तबादले
  • 11 जिलों के कलेक्टर बदले गए
  • संस्कृति जैन बनीं भोपाल नगर निगम कमिश्नर
Advertisment

MP IAS Transfers List: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आईएएस अफसरों (IAS Officers) के बड़े तबादले किए हैं। राज्य शासन ने 24 अधिकारियों के पदस्थापन में बदलाव करते हुए 11 कलेक्टरों को नए जिलों में तैनात किया है। इस बार पन्ना, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं।

पन्ना कलेक्टर रहे सुरेश कुमार को मुरैना का संभागायुक्त (Commissioner Chambal Division Morena) बनाया गया है। संस्कृति जैन को भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पांढुर्णा के नए कलेक्टर के रूप में नीरज कुमार वशिष्ठ की नियुक्ति हुई है।

Advertisment


अन्य महत्वपूर्ण तैनाती

राज्य शासन के आदेश अनुसार छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को अपर सचिव, नगरीय विकास और आवास विभाग (Urban Development & Housing Department) में स्थानांतरित किया गया है। डिंडोरी की कलेक्टर नेहा मारव्या को संचालक, विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु जनजाति विभाग (Director, De-notified and Semi-Nomadic Tribes Department) तैनात किया गया है। वहीं, भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) में भेजा गया है।

उषा परमार, जो अपर आयुक्त राजस्व भोपाल संभाग थीं, उन्हें पन्ना का कलेक्टर बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव से पहले के कलेक्टर हटाए गए

सरकार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सहित उन अफसरों को भी हटा दिया है जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले कलेक्टर बनाया गया था। इस सूची में संजीव श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, अभय बेडेकर, अंकित अस्थाना और अजय देव शर्मा के नाम शामिल हैं। वहीं धार कलेक्टर प्रियंका मिश्रा अपने पद पर बनी हुई हैं, जिन्हें चुनाव से पहले ही धार भेजा गया था।

Advertisment

नीरज कुमार को पहली बार कलेक्टरी का मौका

नीरज कुमार वशिष्ठ को पहली बार कलेक्टर का पद सौंपा गया है। इसके साथ ही सरकार ने शीतला पटले और लोकेश जांगिड़ को एक बार फिर जिम्मेदारी देते हुए क्रमशः दूसरी और तीसरी बार कलेक्टरी सौंपी है।

पहली बार कलेक्टर पद की जिम्मेदारी पाने वालों में मिशा सिंह, गौरव बैनल, किरोड़ी लाल मीणा, जमुना भिड़े, अंजू पवन भदौरिया, नीतू माथुर और रजनी सिंह भी शामिल हैं।

Jabalpur Bank Robbery: 15 करोड़ बैंक डकैती मामला, मास्टरमाइंड राजेश दास बिहार से गिरफ्तार, खेत से बरामद हुआ 3 किलो सोना

Advertisment

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 11 अगस्त 2025 को सिहोरा तहसील के खितौला स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) में हुई 15 करोड़ की सनसनीखेज डकैती में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में मास्टरमाइंड और कुख्यात डकैत राजेश दास को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके साथ सहयोगी इंद्रजीत दास को भी पकड़ा, जबकि सोना खरीदने वाले सर्राफा कारोबारी हरिओम पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp government news dindori collector NEWS urban development MP MP latest updates** MP administrative news MP IAS transfers Madhya Pradesh collector news IAS officer postings Bhopal Municipal Commissioner Surendra Kumar transfer Neeraj Vashisth collector Chhindwara collector transfer Bhind collector posting Morena division commissioner state government transfers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें