Advertisment

MP IAS सिविल सर्विस मीट 2024: सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ, कहा- कर्म सब करते हैं, भाग्य परमात्मा देता है

author-image
Kushagra valuskar
MP IAS सिविल सर्विस मीट 2024: सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ, कहा- कर्म सब करते हैं, भाग्य परमात्मा देता है

MP IAS Civil Service Meet 2024: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रशासन अकादमी भोपाल में आईएएस ऑफिसर्स द्वारा आयोजित सिविल सर्विस मीट के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'कर्म तो सब करते हैं, लेकिन भाग्य परमात्मा देता है। आपने इस मार्ग पर चलते हुए न सिर्फ कर्म किया, बल्कि भाग्य भी पाया है। मैं आपको दोनों तरह से बधाई देता हूं।'

Advertisment

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा

सीएम यादव ने कहा कि भारत की दुनिया के सामने जो पहचान बनी है। उसमें आईएएस अधिकारियों की बड़ी भूमिका रही है। यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाली है।

उन्होंने कहा, 'राज्य के विकास के नए आयाम देने और प्रगति पथ पर बढ़ाने में आईएएस अफसरों का बहुमूल्य योगदान रहता है। हम सब मिलकर विकसित एमपी का संकल्प साकार करेंगे।' इस कार्यक्रम में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत भी मौजूद रहे।

सीएम ने तीनों स्तंभ का किया जिक्र

सीएम ने कहा, 'कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका हमारे प्रशासनिक ढांचे को स्थिर रखते हैं। राजनेता विधायिका के जरिए अपनी भूमिका अदा करते हैं। हमारा एग्जाम जनता लेती है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की भूमिका दूसरी है। जहां वकालत नामा से काम होता है। लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए अदालत ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

Advertisment

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं जब आपको सेवा में देखता हूं, तो मन में बहुत श्रद्धा महसूस होती है। आप पूरी ताकत से काम करते हैं। निर्णय करना सरल है, लेकिन पूरा करने के लिए कानूनी जटिलताओं से बचाना तारीफ के काबिल है।

विचार मंथन को शुभकामनाएं दी

उन्होंने कहा कि अच्छा बात है कि आप जीवन भर क्लब के सदस्य रहते हैं। सीएम यादव ने विचार मंथन के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा, विचार मंथन नए दौर और नए प्रदेश के लिए फायदेमंद रहेगा। हम प्रयास करेंगे कि ऐसा क्लब बने, जिसके जरिए आपके विचार हम तक पहुंच सकें।

सीएम यादव ने कहा कि एक आईएएस अफसर मंत्रियों की प्लान की गई योजनाओं को धरातल तक लेकर जाता है। सुबह से लेकर रात तक बिना थके योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगा रहता है। उन्होंने आईएएस और इंद्र का सिंहासन की कहानी भी सुनाई। डॉ. यादव ने कहा, एक आईएएस धरती ही नहीं स्वर्ग में निगेटिव परिस्थितियों को सकारात्मक करने की शक्ति रखता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब, बदले में भूसा और डस्ट मिला

जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 52 किलो सोना, आयकर विभाग की रेड, अब ‘कुबेर’ की तलाश

bhopal news MP news CM Mohan Yadav ias civil service meet mp ias civil service meet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें