Advertisment

MP HuT Case: HuT के आतंकियों को भेजा जेल, आने वाले समय में हो सकती है ATS की बड़ी कार्यवाही

HuT के आतंकियों की पेशी में सभी को 2 जून तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आने वाले समय में एटीएस (ATS) एक बड़ा एक्शन ले सकती है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP HuT Case: HuT के आतंकियों को भेजा जेल, आने वाले समय में हो सकती है ATS की बड़ी कार्यवाही

भोपाल। MP HuT Case: मध्यप्रदेश में आज हुई  HuT के आतंकियों की पेशी में सभी को 2 जून तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है आने वाले समय में एटीएस (ATS) एक बड़ा एक्शन ले सकती है। आपको बता दें 6 आतंकी पहले से ही जेल में हैं।

Advertisment

मध्यप्रदेश में आज इस्लामिक संगठन हिब्ज-उत-तहरीर HuT के आतंकियों की रिमांड खत्म हो रही है। जिसके बाद आज कोर्ट में इनकी पेशी होनी है। पकड़े गए 16 आतंकियों में से 10 को रिमांड पर भेजा गया था। तो वहीं 6 को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था। बता दें कि आतंकियों पर UAPA समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। अब देखना होगा आगे इन पर क्या कार्यवाही होती है।

MP Breaking News – बड़ी खबर: राजधानी भोपाल के इन दो बड़े पब्लिक प्लेस को उड़ाने की साजिश में थे HUT के आतंकी

युवाओं को भड़काते थे

पकड़े गए आतंकियों (MP HuT Case) का मुख्य सरगना सलीम भोपाल के बैरागढ़ का ही रहने वाला था। जो धर्म परिवर्तन कर सौरभा से सलीम बन गया था। उसके पकड़े जाने के बाद कई बड़े खुलासे हुए थे। सलीम को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। कुल पकड़े गए सभी आतंकियों में से 10 भोपाल, 1 छिंदवाड़ा और 5 तेलांगाना हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए थे।

Advertisment

MP News: प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी जनजाति को साधने की कोशिश, कोल जनजाति सम्मेलन आज

रायसेन के जंगलों में होती थी ट्रेनिंग

पकड़े गए आतंकियों के बाद एक के बाद कई बड़े खुलासे होते चले गए। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ये HuT के आतंकी मध्यप्रदेश के रायसेन के जंगलों में हथियार की ट्रेनिंग लेते थे।

MP Weather Today: देश के टॉप 10 गर्म शहरों में MP के 3 शहर शामिल, आज बारिश की संभावना

Advertisment

विश्व के कई देशों में बैन है HuT

आपको बता दें कि अब्दुल करीम नाम के जिस संदिग्ध को छिंदवाड़ा से पकड़ा था, वह मुस्लिमों को भड़काने के अभियान में जुटा था। साथ ही पकड़ा गया मुख्य सरगना सलीम युवाओं को भड़काकर धर्म परिवर्तन कराता था। (MP HuT Case) जिसने अपनी पत्नी और बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराया था। साथ ही चार हिन्दुओं को भी इस्लाम धर्म कबूल कराया था। हिज्ब उत तहरीर नाम का यह कट्टर इस्लामिक संगठन विश्व के कई देशों में प्रतिबंधित यानि बैन है। ये संगठन शरीयत कानून को लागू किए जाने जैसे कई खतरनाक योजनाओं में लगे रहते हैं।

Vastu Tips: वास्तु में आर्थिक तंगी को दूर करने के क्या हैं उपाय, जानें

MP Breaking News narottam mishra today mp news mp nia raid MP ATS Raid MP HuT Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें