/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Patna-Express-2025-05-24T173350.961.webp)
Sehore News
Sehore News: मध्य प्रदेश में सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP ) लगाना 30 जून तक जरूरी कर दिया गया है। सीहोर जिले में नंबर प्लेट की डिलीवरी न होने के कारण वाहन मालिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऑनलाइन पोर्टल पर नंबर प्लेट बुक करते समय सीहोर का विकल्प नहीं मिल रहा है। नंबर प्लेट केवल भोपाल के कार शोरूम पर ही डिलीवर की जा रही है। इसलिए वाहन मालिकों को मजबूरन भोपाल जाना पड़ रहा है।
दोगुना खर्च करना पड़ रहा
चार पहिया गाड़ी के लिए नंबर प्लेट की फीस 700 से 1000 रुपए के बीच है। भोपाल जाने का खर्च इसे दोगुना कर देता है। होम डिलीवरी का विकल्प पोर्टल पर मौजूद है, लेकिन सीहोर में यह सुविधा नहीं है।
जानें, आरटीओ ने क्या कहा ?
जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने कहा कि स्थानीय शोरूम मालिकों को आगे आकर प्लेट सीहोर में मंगवानी चाहिए। वाहन मालिकों की मांग है कि या तो सीहोर के शोरूम पर डिलीवरी हो या फिर होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Board Second Exam: उत्तीर्ण स्टूडेंट्स अंक सुधार के लिए 25 मई रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
MP Board Improvement Exam 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने सत्र 2024-25 के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी द्वितीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन रविवार, 25 मई रात 12 बजे तक करने की अनुमति दी है। बोर्ड ने छात्रों से कहा, अगर वे सभी विषयों में पास हैं, लेकिन अंक सुधारना (श्रेणी सुधार) चाहते हैं, तो उन्हें निर्धारित समय में आवेदन करना चाहिए। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इन छात्रों के लिए यह अंतिम अवसर माना जा रहा है, क्योंकि बोर्ड पहले ही एक बार तारीख बढ़ा चुका है। वहीं, 2025 की परीक्षा में फेल हुए छात्र दूसरी परीक्षा के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Board-Improvement-Exam-2025.webp)
चैनल से जुड़ें