/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Hospital-Employee-Police-Verification.webp)
MP Hospital Employee Police Verification: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हुई हत्या से मध्य प्रदेश सरकार ने सबक लिया है।
MP सरकार ने प्रदेश के हॉस्पिटलों में हर एक कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं। चाहे वो अस्पताल का गार्ड हो, सफाई कर्मी हो या कर्मचारी हो सभी का पुलिस वेरिफिकेशन (MP Hospital Employee Police Verification) होगा।
इस संबंध में हॉस्पिटलों ने जानकारी मांगी है। इसके साथ ही अस्पतालों से नजदीकी पुलिस थाने में कॉन्टेक्ट कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की बात कही है।
मोहन सरकार ने सभी अस्पतालों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करना के निर्देश दिए हैं। अस्पताल गार्ड, सफाईकर्मी सहित अस्पताल में काम करने वाले हर एक कर्मचारी की जानकारी ली जाएगी।
इस वेरफिकेशन के जरिए पुलिस कर्मचारियों की प्रृवत्ति जानने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सभी जिलों के SP से 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828312178522251675
प्रदेश के सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को दिए निर्देश
प्रदेश के अस्पतालों के कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेश को लेकर सभी हॉस्पिटलों के अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं और अस्पताल की सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध कराने का कहा है।
इससे हॉस्पिटलों में सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता हो सकेगी। एमपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से हॉस्पिटलों की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपालवासियों के लिए जरूरी खबर: आज से करवा सकेंगे ये काम, लोकसेवा केंद्रों का डाउन सर्वर हुआ ठीक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें