Image Source: Twitter@ANI
Kisan Andolan: देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कृषि कानूनों में काला क्या है। इसके साथ ही मिश्रा ने ट्रैक्टर से विधानसभा का घेराव करने को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, जब सरकार थी तब कभी खेत में नहीं गए। किसानों के नाम पर ढोंग करना बंद करें।
I could not understand what is 'black' in these farm laws. This 'tukde-tukde gang' is the one instigating and misleading the farmers. So far, no one could explain the 'black laws': Madhya Pradesh Minister Narottam Mishra on Congress supporting farmers' agitation https://t.co/DTlrzNl8JC
— ANI (@ANI) December 23, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, किसानों के लिए वो (कमलनाथ) ट्रैक्टर पर बैठने की बात कर रहे हैं जो मुख्यमंत्री रहते कभी किसी किसान के खेत में नहीं गए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तो किसान आंदोलन में ट्रैक्टर पर सोफा लगवाकर बैठे नजर आए थे। कांग्रेस नौटंकी करना बंद कर ये बताए कि उसने किसानों की उन्नति के लिए क्या किया?
किसानों के लिए वो @OfficeOfKNath ट्रैक्टर पर बैठने की बात कर रहे हैं जो मुख्यमंत्री रहते कभी किसी किसान के खेत में नहीं गए। @RahulGandhi तो #किसान आंदोलन में ट्रैक्टर पर सोफा लगवाकर बैठे नजर आए थे। @INCIndia नौटंकी करना बंद कर ये बताए कि उसने किसानों की उन्नति के लिए क्या किया? pic.twitter.com/cx8tPPAIVA
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 23, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। नए कृषि कानूनों में काला क्या है, अब तक कोई भी इसकी व्याख्या नहीं कर पाया है। कृषि कानून के नाम पर सिर्फ किसानों को अंदोलन के लिए भड़काया जा रहा है।
ममता बनर्जी को भी घेरा
नरोत्तम मिश्रा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कानून-व्यवस्था नहीं बची है। वहां ममता सरकार में माफिया का बोलबाला है। TMC में उनकी तानाशाही का घड़ा भर चुका है। चुनाव पास आते-आते वे अकेली ही रह जाएंगी।
#WestBengal में कानून-व्यवस्था नहीं बची है। वहां @MamataOfficial सरकार में माफिया का बोलबाला है। उसे ममता के भाई-भतीजों का खुला संरक्षण है। #TMC में उनकी तानाशाही का घड़ा भर चुका है। चुनाव पास आते-आते वे अकेली ही रह जाएंगी।@BJP4India @BJP4Bengal @BJP4MP pic.twitter.com/IO1Mx2JquZ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 23, 2020