/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/06-20-1.jpg)
NIA 13th branch started आतंक विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए देश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की 13वीं शाखा की शुरुआत प्रदेश में हो चुकी है। अब यहीं से प्रदेशभर में घट रही आतंकी घटनाओं पर नजर रखकर लगाम लगाई जाएगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जहांगीराबाद से एनआईए द्वारा पूरे प्रदेश पर नजर रखी जाएगी। भोपाल में एजेंसी की शाखा खोले जाने से आतंकी घटनओं पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के बाद आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एनआईए ने यह फैसला लिया है। अब मध्य प्रदेश में स्थायी ठिकाना बनाए जाने के साथ ही थाना खोल दिया गया है। गृह विभाग द्वारा मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी गई है। ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट बिल्डिंग से एनआईए पूरे प्रदेश में अपनी गतिविधियां संचालित करेगी।
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में एनआईए के लिए प्रदेश पुलिस से 50 अधिकारियों और कर्मचारियों के लए प्रतिनियुक्ति पर दिया जा रहा है। देशभर में इससे पहले 12 प्रदेशों में एनआईए की शाखाएं हैं। अब 13वीं शाखा के रूप में एनआईए ने मध्य प्रदेश के भोपाल में शुरुआत की है।
भोपाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के पुलिस थाने के लिये अधिसूचना जारी कर दी है। एनआईए पुलिस थाना जहाँगीराबाद में ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर होगा। थाने का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश रहेगा। #JansamparkMPpic.twitter.com/EFXFAZcO4i
— Home Department, MP (@mohdept) December 28, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें