हाइलाइट्स
-
होली पर्व पर रेलवे ने शुरु की 14 स्पेशल ट्रेन
-
यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए लिया निर्णय
-
भीड़ से बचने इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं आप
Holi Special Train: रेलवे ने मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाले कई रूटों पर होली स्पेशल ट्रेन शुरु की है। ये गाड़िया दो से तीन ट्रिप के लिए चलेंगी।
तो आईये आपको बताते हैं इन Holi Special Train का पूरा शेड्यूल
भोपाल से रीवा के लिए दो ट्रिप चलेगी ट्रेन
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए 02-02 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 01704 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 30 और 31 मार्च को रीवा से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01.55 बजे बीना, 03.00 बजे विदिशा एवं 04.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) 31 मार्च और 1 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से 06.25 बजे प्रस्थान कर 07.23 बजे विदिशा, 09.30 बजे बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 17.00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा,दमोह,सागर,बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी की ये होगी कोच कम्पोजीशन
होली स्पेशल इस ट्रेन (Holi Special Train) में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
इंदौर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
इंदौर-हावड़ा-इंदौर के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है जो की भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी।
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 22 और 29 मार्च को इंदौर से 23.30 (शुक्रवार) बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे संत हिरदाराम नगर, 05.00 बजे विदिशा, 06.20 बजे बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए दुसरे दिन (रविवार) 07.00 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) 17, 24 और 31 मार्च को हावड़ा स्टेशन से (रविवार) 11.05 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (सोमवार) 10.35 बजे बीना, 11.45 बजे विदिशा, 13.00 बजे संत हिरदाराम नगर एवं 18.20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
ट्रेन के ये रहेंगे हाल्ट
यह होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, धनबाद, आसनसोल और बर्धमान स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे ने इन रूटों पर भी शुरु की स्पेशल ट्रेन
1) गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया स्पेशल ट्रेन 03-03 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 09817 सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन 17, 21 एवं 25 मार्च 2024 को सोगरिया से 10:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 09818 दानापुर से सोगरिया स्पेशल ट्रेन 18, 22 एवं 26 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:45 बजे सोगरिया स्टेशन पहुंचेगी।
2) गाड़ी संख्या 01663/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 03-03 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च 2024 को रानी कमलापति से 14:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01662 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 19, 24 एवं 28 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
3) गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 02-02 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च 2024 को जबलपुर से 19:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
4) गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलपति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 02186 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: MP की एक Bharti ऐसी भी: ज्वाइनिंग के लिये बुलाया, फिर भी नहीं पहुंचे उम्मीदवार; खाली रह गए Patwari के दो हजार पद
इटारसी से होकर गुजरेगी ये ट्रेन
गाड़ी संख्या 01045/01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 04-04 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चल रही है।
गाड़ी संख्या 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 19, 26 मार्च और 02 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को इटारसी मध्य रात्रि 00:20 बजे और 11:00 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01045 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 20, 27 मार्च एवं 03 अप्रैल 2024 को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से शाम 18:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुरुवार को इटारसी 04:00 बजे और शाम 16:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।