Advertisment

जब 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत से सहमा था खेल जगत: 5 साल बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट, जानें ओलंपियन विवेक सागर ने क्या कहा

MP Hockey Players accident: जब 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत से सहमा था खेल जगत, 5 साल बाद भी नहीं आ पाई जांच रिपोर्ट

author-image
BP Shrivastava
जब 4  हॉकी खिलाड़ियों की मौत से सहमा था खेल जगत: 5 साल बाद भी नहीं आई जांच रिपोर्ट, जानें ओलंपियन विवेक सागर ने क्या कहा

MP Hockey Players accident: आज से ठीक पांच साल पहले (सोमवार, 14 अक्टूबर 2019) होशंगाबाद- इटारसी की बार्डर पर भीषण हादसा हुआ था। जिसमें मध्यप्रदेश के चार होनहार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद पूरा खेल जगत सहम गया था। चार घरों के चिराग बुझ गए थे, उनमें से तीन अपने परिवार के इलौकते बेटे थे। इन परिवारों के सपने क्षणभर में टूट गए थे। इतना ही नहीं इनमें से दो खिलाड़ियों के पिता बेटे को खोने का सदमा नहीं झेल सके और थोड़े ही दिनों बाद चल बसे। होशंगाबाद में बड़े उत्साह से शुरू हुआ ऑल इंडिया ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट पूरा होने से पहले ही बिखर गया। फिर कभी आयोजक हिम्मत नहीं जुटा (MP Hockey Players accident) पाए?

Advertisment

publive-image

इन खिलाड़ियों को अब मदद की आस

[caption id="attachment_681079" align="alignnone" width="696"]publive-image अक्षय अवस्थी और ओलंपियन मेडलिस्ट विवेक सागर प्रसाद।[/caption]

हादसे में घायल हुए तीन खिलाड़ियों में से अक्षय अवस्थी (ग्वालियर) और साहिल (इटारसी) भी हादसे की याद कर सिहर उठते हैं, लेकिन ये अभी हॉकी में करियर तलाश रहे हैं और मदद की आस लगाए हैं। अक्षय अवस्थी अब चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं। अक्षय, विवेक सागर प्रसाद के साथ के खिलाड़ी हैं।दोनों ने एक साथ जूनियर इंडिया कैंप किया था। इसके बाद 14 अक्टूबर 2019 को हादसा हो गया और अक्षय गंभीर से घायल हो गए। साथ खेल में पिछड़ गए। भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (Vivek Sagar Prasad) इसे बहुत बड़ी ट्रेजडी मानते हैं। उनका कहना कि सभी खिलाड़ी बेहद टैलेंटेड थे, अनिकेत वरूण को लेकर उन्हें भरोसा था कि वो निश्चित रूप से भारतीय टीम से (MP Hockey Players accident) खेलता।

अनिकेत के परिजन को अब तक नहीं मिली सहायता राशि

[caption id="attachment_679553" align="alignnone" width="935"]publive-image अनिकेत वरुण की अपने मां- बहन और पिता के साथ की तस्वीर।[/caption]

Advertisment

अनिकेत वरुण के पिता राजकुमार वरुण ने बताया कि उन्हें सिर्फ बीमा राशि के 5 लाख रुपए मिले हैं। जो खेल विभाग अकादमी के खिलाड़ियों का कराता है। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से की गई सहायता राशि (2 लाख) अभी तक नहीं मिली है। हालांकि, अन्य तीन खिलाड़ियों के परिजन को यह राशि मिल चुकी (MP Hockey Players accident) है।

खेल विभाग ने खिलाड़ियों का ग्रुप बीमा खत्म किया

publive-image

पिछले तीन साल से खेल एवं युवा कल्याण विभाग में एकेडमियों के खिलाड़ियों का ग्रुप बीमा भी नहीं कराया जा रहा है। ग्रुप बीमा के चलते ही भीषण हादसे में मरने वाले खिलाड़ियों के परिजन को 5-5 लाख रुपए का क्लेम मिल गया था। वर्तमान में खेल विभाग की 11 एकेडमियों में 18 खेल इवेंट के करीब 1000 खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए भी जेपी अस्पताल में लाइन में लगना पड़ता है। खिलाड़ियों ने बताया कि पहले की तरह प्लेयर्स का ग्रुप बीमा होना चाहिए, जिससे इंजरी होने पर ठीक से इलाज करा (MP Hockey Players accident) सकें।

publive-image

आदर्श- शाहनवाज को खोने का सदमा नहीं सहन कर उसके पिता

हादसे के बाद इटारसी के आदर्श हरदुआ के पिता आलोक हरदुआ और इंदौर के शाहनवाज हुसैन के पिता हमीद खां अपने बेटे खोने का सदमा नहीं सहन कर सके और अगले कुछ समय बाद ही उनका निधन हो गया। शाहनवाज घर का इकलौता चिराग (MP Hockey Players accident) था।

Advertisment

दुघर्टना कैसे और कहां हुई?

publive-image

यहां जानते हैं कि इन खिलाड़ियों को मौत (MP Hockey Players accident) कैसे ब्यावरा गांव (होशंगाबाद- घटना स्थल) तक खींचकर ले गई। होशंगाबाद में ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट (10-14 अक्टूबर 2019) चल रहा था। इसी बीच इटारसी के रहने वाले आदर्श हरदुआ का 13 अक्टूबर को बर्थडे था। ये सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बर्थडे मनाने इटारसी पहुंच गए। देर रात तक पार्टी चली, अगले दिन 14 अक्टूबर को सुबह टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए कार (MPO5-CA5816) द्वारा इटारसी से रवाना हुए। बताते हैं मैच में समय से पहुंचने के लिए कार से आते वक्त हादसा हो गया। जिसमें अनिकेत वरुण (17, ग्वालियर), आशीष लाल (17, जबलपुर), आदर्श हरदुआ (17, इटारसी) और शाहनवाज हुसैन (18, इंदौर) की मौत हो गई। तीन प्लेयर- साहिल चौरे (19, इटारसी), अक्षय अवस्थी (18, ग्वालियर)) और शॉन ग्लेडबिन (22, इटारसी) घायल हुए थे।

[caption id="attachment_679559" align="alignnone" width="935"]publive-image विवेक सागर प्रसाद और अनिकेत वरुण का एमपी मेंस हाॅकी एकेडमी भोपाल में शुरुआत के दिनों का फोटो (बीच वाला), तस्वीर में बाएं विवेक सागर प्रसाद पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल दिखाते हुए, वहीं दाएं- मौत से पहले एक टूर्नामेंट में विनर कप के साथ अनिकेत वरुण।[/caption]

जांच कमेटी की रिपोर्ट कब आएगी?

हादसे (MP Hockey Players accident) के बाद पांच अफसरों की जांच कमेटी बनी। जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तत्कालीन डीएसओ, एडिशनल एसपी शामिल थे। हादसा नर्मदापुरम जिले के देहात थाना अंतर्गत हुआ था। घटना को पांच साल पूरे हो गए, जांच रिपोर्ट का पता नहीं है। नर्मदापुरम एसपी गुरुचरण सिंह ने बताया कि अभी कुछ नहीं बता सकते, विर्सजन (संभवत: दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन) में लगे हैं। कल जानकारी दे पाएंगे। इसके अलावा किसी भी पीड़ित परिवार को अभी तक जांच रिपोर्ट की जानकारी नहीं लगी है।

Advertisment

कोचों को सस्पेंड किया फिर अकादमी में रख लिया

[caption id="attachment_681080" align="alignnone" width="911"]publive-image एमपी मेंस हाॅकी एकेडमी के सहायक कोच अमित राठौर और लोकेंद्र शर्मा।[/caption]

publive-image

हादसे (MP Hockey Players accident) में मरने और घायल होने वाले अधिकतर खिलाड़ी एमपी स्टेट मेंस हॉकी एकेडमी भोपाल के थे और एकेडमी ने टूर्नामेंट में दो टीमें उतरीं थीं। जिनमें एकेडमी ए टीम के कोच लोकेंद्र शर्मा और बी टीम के कोच अमित राठौर थे। हालांकि, उस वक्त एकेडमी के चीफ कोच द्रोणाचार्य अवार्डी राजेंद्र सिंह थे, जबकि एकेडमी का प्रबंधन विभाग का सहायक संचालक प्रदीप सिंह देख रहा थे। इस स्तर पर पूरी तरह से लापरवाही सामने आई थी, क्योंकि ना तो कोच ने खिलाड़ियों की चिंता की और ना ही एकेडमी के प्रभारी सहायक संचालक प्रदीप रावत ने किसी तरह की मॉनिटरिंग की। जिसके चलते नर्मदापुरम (पूर्व में होशंगाबाद) यानी टूर्नामेंट स्थल से एकेडमी टीमों के 7 खिलाड़ी इटारसी बर्थडे पार्टी मनाने पहुंच गए। खेल विभाग ने रस्म अदायगी करते हुए संविदा कोच लोकेंद्र शर्मा और अमित राठौर को सस्पेंड किया और फिर एकेडमी में कोच बना लिया।

अब आगे क्या?

आदर्श के छोटे भाई को एकेडमी में एडमिशन दिया जाए

मृतक आदर्श हरदुआ के चचेरे भाई रवि हरदुआ का कहना है कि हादसे (MP Hockey Players accident) छोटे भाई (आदर्श) की मौत के बाद चाचा (आलोक- आदर्श के पिता) भी डिप्रेशन में रहे और उनका भी निधन हो गया। अब हमारी सरकार से एक ही रिक्वेस्ट है कि आदर्श के छोटे भाई को एकेडमी में एडमिशन दिया जाए, जिससे वह परिवार के सपने को कुछ हद तक पूरा कर सकेगा।

'अब मां का कोई सहारा नहीं...'

शाहनवाज हुसैन की बड़ी बहन रेशमा बी ने बताया कि भाई के बारे में इंदौर के उसके कोच और दोस्त कहते थे शाहनवाज जल्द इंडिया टीम से खेलेगा। इंडिया कैंप में नाम आने की बात भी सुनी थी। भाई के जाने के बाद से अब्बा (हमीद खां) की तबियत लगातार खराब होती गई और दो साल बाद निधन हो गया। अब मां (फरीदा बी) के लिए कोई सहारा नहीं (MP Hockey Players accident) है।

ओलंपियन विवेक सागर ने कहा- अनिकेत जरूर इंडिया खेलता

publive-image

रियो और पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय मेंस हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने खिलाड़ियों के हादसे को बारे में बंसल न्यूज डिजिटल से बात की। उन्होंने बताया कि अनिकेत मेरे साथ नेशनल हॉकी एकेडमी दिल्ली में एक साल रहा है। बेहद शानदार खिलाड़ी था, जबकि आदर्श हरदुआ मेरे शहर इटारसी का ही रहने वाला था। उसके साथ बचपन में हॉकी की यादें रह गई हैं। इसके अलावा चारों खिलाड़ी टैलेंटेड थे। जहां तक अनिकेत की बात करें तो उसका इंडिया खेलना कन्फर्म था। उसकी स्किल से पता चलता था, वो एक दिन बड़ा खिलाड़ी जरूर बनता। हादसे को याद करके मैं आज भी विचलित हो जाता हूं। अंत में मेरा यही कहना है कि हमारे बीच से पांच साल पहले गए (MP Hockey Players accident) चारों खिलाड़ियों के परिजन को ईश्वर हिम्मत दे, बहुत बड़ी ट्रेजडी थी, मेरी चारों खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि।

ये भी पढे़ें: संजू सैमसन ने तोड़ा सूर्या का रिकॉर्ड: 40 गेंदों में लगाई सेंचुरी, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ किया 3-0 से क्लीन स्वीप

ये भी पढ़ें:IPL ऑक्शन से  पहले नए हेयरस्टाइल में दिखे थाला, नए लुक पर हुए फैंस फिदा

Hockey HOSHANGABAD Hockey India hockey mp DSYW MP Sports Department MP Hockey Players accident MP Mens Hockey acadmi Bhoapl shehnawaz khan hockey accident adarsh hardua raisalpur Aniket Varun Ashish Lal मध्यप्रदेश खेल एमपी हॉकी प्लेयर्स एक्सीडेंट हॉकी खिलाड़ियों की मौत होशंगाबाद में हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें