भोपाल। MP Police Pramotion List 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव के पहले बड़े तबादले और पदोन्नति का दौर जारी है। इसी क्रम में आज प्रदेश के 19 निरीक्षकों को प्रभारी डीएसपी बनाया गया है। तो वहीं 29 एडिशनल एसपी को डीएसपी बनाया गया है। जिसमें भोपाल से नागेंद्र सिंह पटैरिया और विक्रम सिहं रघुवंशी और गणेश सिंह ठाकुर का नाम शामिल है। गृह विभाग द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। (MP Police Pramotion List 2023)
इस नियम के तहत बनाया मानसेवी DSP
इसमें ऐसे 19 निरीक्षकों को प्रभारी यानि मानसेवी डीएसपी बनाया गया है। जिन्हें अलग-अलग जिलों की कमान सौंपी गई है। इसमें उन निरीक्षकों को शामिल किया गया है जिनके सेवानिवृत्त होने के लिए महज एक साल बचा है। सरकार ने पुलिस रेगुलेशन के नियम-45 अंतर्गत निरीक्षकों को मानसेवी डीएसपी बनाया गया है।आपको बता दें राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए। आदेश के अनुसार संबंधित निरीक्षकों/ समकक्ष संवर्ग के अधिकारियों को वेतन एवं भत्ते निरीक्षक पद के अनुसार ही मिलेगे, लेकिन वह उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) का गणवेश यानि यूनिफॉर्म पहन सकेंगे।
इन निरीक्षकों को बनाया मानसेवी DSP
गोपाल सिंह चौहान
राम सेवक दिवाकर
जंगबहादुर राय
राधेश्याम रैगर
भंवर सिंह बसुनिया
मदनलाल बर्मन
पहाड सिंह
तरसियुश खलको
उलियम किरकिट्टा
अंतर सिंह जादौन
प्रेमनारायण सराहिया
शिवकुमार गोयल
जगदीश प्रसाद भटेले
अवधेश कुमार सिंह
जाकिर हुसैन
जीके अरेरा
आरके श्रीवास्तव
केवलराम गोले
आरएस कौरव
यह भी पढ़ें:
CG News: संविदा कर्मचारियों की “माई अउ पीला रैली”, कांग्रेस का संकल्प शिविर 2 अगस्त से
CG News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM आज सिंगल क्लिक से जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त
Sawan 2023: भगवान शिव को भस्म क्यों चढ़ाई जाती है, जानिए महत्व और शिवजी पर अर्पित करने के फायदे