Advertisment

MP Hindi News: MP के झाबुआ SDM पर FIR, मिर्ची टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंची विधायक

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: 14 सितंबर को एमपी दौरे पर PM, 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का एमपी दौरा, अशनीर ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल। Jhabua SDM News: मध्यप्रदेश के झाबुआ से एक बड़ी खबर (MP Big News) सामने आ रही है जहां एसडीएम सुनील कुमार झा पर गंंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ झाबुआ पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है। तो वहीं छिंदवाड़ा के झिंगरिया वॉटरफॉल (Jhingria Waterfall) में युवक की सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गई। कांग्रेस विधायक मिर्ची टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंची हैं।

Advertisment

9 जुलाई को झाबुआ SDM ने किया था निरीक्षण- Jhabua SDM News:

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले यानि 9 जुलाई को झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा (Jhabua SDM Sunil Kumar Jha) ने छात्रावास का निरीक्षण किया था। इस छात्रावास में सभी आदिवासी छात्राएं रहती हैं। यहां निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा नाबालिक छात्राओं से छेड़छाड़ की खबर सामने आ रही है। छात्रावास की करीब 3 नाबालिक छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर इनके द्वारा झाबुआ थाना (Jhabua Thana) में पुलिस ने एसडीएम सुनील कुमार झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

छिंदवाड़ा के झिंगरिया वाटरफॉल में ​युवक का फिसला पैर - (Jhingria Waterfall) 

छिंदवाड़ा (Chhindwara News) में एक युवक को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। यहां के पर्यटन स्थल झिंगरिया वाटरफॉल में खड़े होकर वह सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई।

Advertisment

सेल्फी लेने के दौरान हादसा - 

जानकारी के अनुसार युवक पिपरिया (Pipariya) से अपने दोस्तों के साथ वॉटर फॉल घूमने आया था। इसी दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में उसका पैर फिसला और वो पानी में गिर गया। वहीं मौके पर मौजूद उसके एक साथी ने उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर तामिया और देलाखारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन सोमवार की शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। आज मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ। तब कही जाकर 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव मिलने में सफलता मिली।

publive-image

मिर्ची टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंची विधायक - MP Monsoon Satra 2023: 

आज से मध्यप्रदेश का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसके विरोध में विरोधी पार्टी सामने आ गई है। बढ़ती महंगाई के चलते उछाल मारते टमाटर—मिर्ची की कीमतों को दर्शाने के लिए महिला विधायक पहुंची हैं। इन्होंने मिर्ची-टमाटर की माला पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है।

Advertisment

publive-image

MP Breaking News MP big news chhindwara news mp monsoon satra 2023 jhabua SDM News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें