भोपाल। MP Kushwaha Mahakumbh: आज 31 जुलाई को गोविंदपुरा के दशहरा मैदान में हुए कुशवाहा महाकुंभ कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए ‘उद्यानिकी मंडी बोर्ड का गठन’ करने का ऐलान किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि फल, फूल, सब्जी के लिए जिले में अलग से मंडियां बनेगी।
सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाएं
दशहरा मैदान में हुए इस सम्मेलन सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उद्यानिकी मंडी बोर्ड (Horticulture Mandi Board) का गठन होगा। इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया कि फल, फूल, सब्जी के लिए जिले में अलग से मंडियां बनेगी। इसकी विशेष जिम्मेदारी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्ड से तालमेल बैठाकर नए बोर्ड के गठन का काम शुरू हो जाएगा।
बच्चों की पढ़ाई के लिए बनेगा छात्रावास
सीएम शिवराज ने कहा कि समाज के बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा न आए साथ ही उनकी सुविधा के लिए बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रावास बनाया जाएगा।
सागर में कुशवाहा समाज के लिए 10 करोड़
सागर में पहले ही सीएम संत रविदास मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा कर चुके हैं। तो वहीं आज कुशवाहा समाज के लिए उन्होंने सागर में कुशवाहा समाज के मंदिर के लिए राशि दी है। इसके लिए 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति पत्र सौंपा है।
यह भी पढ़ें:
Dev Jageshwar Nath Dham: बांदकपुर का यह स्वयंभू शिवलिंग हर साल चौड़ा हो जाता है, न ओर है न छोर
MP News: इन 19 निरीक्षकों को बनाया मानसेवी DSP, राज्य शासन का आदेश जारी, देखें लिस्ट
CG News: संविदा कर्मचारियों की “माई अउ पीला रैली”, कांग्रेस का संकल्प शिविर 2 अगस्त से
CG News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM आज सिंगल क्लिक से जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त
MP Kushwaha Mahakumbh, mp hindi news, mp breaking news, cm shivraj, bansal news, kushwaha mandir sagar, udyaniki mandi board, kushwaha samaj