Advertisment

MP News: छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज से, पुलिसकर्मियों को सोमवार से मिलेगा वीक ऑफ

MP News: छिंदवाड़ा में आज से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू हो रही है। सोमवार से प्रदेश के पुलिस​कर्मियों को वीकऑफ मिलना शुरू हो जाएगा। पढ़ें छोटी बड़ी ख़बरें

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: 14 सितंबर को एमपी दौरे पर PM, 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का एमपी दौरा, अशनीर ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल। MP Hindi News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आज से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू हो रही है। तो वहीं सीएम शिवराज के ऐलान के बाद सोमवार से प्रदेश के पुलिस​कर्मियों को वीकऑफ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

Advertisment

सोमवार से पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ

मध्यप्रदेश पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर है। जिसमें सोमवार से पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ मिलना शुरू हो रहा है। डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर निर्देश दे दिए गए हैं। जिसके अनुसार फील्ड पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ देना शुरू किया जाएगा। 5 से 7 अगस्त तक दिव्य कथा चलेगी

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा 5 अगस्त से

आज से कमलनाथ के गढ़ यानि छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri ) की कथा शुरू हो रही है। आपको बता दें बीते दिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में होने वाली इस कथा पर कांग्रेस पर तंज कस चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस को इच्छाधारी हिन्दू बताया था।

सीएम शिवराज का टीकमगढ़ दौरा

आज मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Sing Chouhan) टीकमगढ़ दौरे पर रहेंगे। यहां वे माघवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही जतारा में लाड़ली बहना कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Advertisment

138 करोड़ की सौगात

यहां सीएम शिवराज लोगों को 138 करोड़ के विकासकार्यों लोकार्पण-भूमिपूजन करके सौगात देंगे। आपको बता दें यहां पर 138 करोड़ की लागत से 56 कार्यों का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को सागर दौरा

एमपी में विधानसभा चुनाव के पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Sagar Visit) लगातार दौरे पर दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में वे 12 अगस्त को सागर के बढ़तूमा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी रहली के ढाना क्षेत्र में सभा को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि संत रविदास के मंदिर बनाने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी को की थी।

PM Narendra Modi Sagar Visit, mp hindi news, chhindwara pandit dhirendra shastri katha, policemen week off from monday,  bansal news

Advertisment

Bansal News mp hindi news chhindwara pandit dhirendra shastri katha PM Narendra Modi Sagar Visit policemen week off from monday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें