Advertisment

MP Election 2023: जनता के सुझाव के लिए BJP लगाएगी पेटियां, CM Shivraj का दिल्ली दौरा

MP Hindi News: बीजेपी जनता के सुझाव पर घोषणा पत्र बनाने की तैयारी कर रही है, जनता के सुझाव के लिए BJP पेटियां लगाएगी.

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: ग्वालियर-चंबल से बड़ी रणनीति की तैयारी! Congress की काट निकालेगी BJP

भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की रणनीतियां रफ्तार पकड़ रही हैं। बीजेपी जनता के सुझाव पर घोषणा पत्र बनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली दौरे पर रहेंगे।

Advertisment

घोषणा पत्र के लिए बीजेपी ले रही सुझाव

बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर अभी घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। पार्टी इस पर बेहद सतर्कता से आगे बढ़ते हुए जनता के सुझाव को लेकर आगे चल रही है। इसी के चलते अब कुछ स्थानों पर बीजेपी द्वारा सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी। इतना ही नहीं इसके लिए पार्टी ई-मेल के जरिए सुझाव मांग रही है। इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी अलग—अलग क्षेत्र में दौरे करेंगे।

आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज आज दिल्ली में होने वाली BJP की बड़ी बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ये बैठक लेंगे। प्रदेश संगठन के शीर्ष नेता भी इसमें शामिल हो रहे हैं। इसके सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 11:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जिसमें बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी। सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दिल्ली जाएंगे।

कमलनाथ का दिल्ली दौरा

पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इसमें पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ चुनावी बैठक होगी। साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। इसमें समितियों में क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश है।

Advertisment

MP Hindi News, BJP  suggestions boxes, CM Shivraj Delhi visit

mp hindi news CM Shivraj Delhi Visit MP election 2023 BJP  suggestions boxes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें