Advertisment

MP Highcourt: महिला बाल विकास पर्यवेक्षक भर्ती 2024 में 99% अंक पर भी चयन नहीं, मेरिट लिस्ट में अनियमितता को चुनौती

MP Highcourt Jabalpur Mahila Bal Vikas Vibhag Supervisor Bharti 2024: मप्र महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक भर्ती 2024 में 99 प्रतिशत अंक वाली कैंडिडेट का चयन नहीं, कैंडिडेट हाईकोर्ट पहुंची।

author-image
BP Shrivastava
MP Highcourt Supervisor Bharti

MP Highcourt Supervisor Bharti

MP Highcourt Jabalpur Mahila Bal Vikass Vibhag Supervisor: जबलपुर हाईकोर्ट ने महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक भर्ती 2024 को अंतिम फैसले के अधीन रखा है। विभाग ने 800 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा 28 फरवरी 2025 को आयोजित की थी। इसके बाद 19 जून 2025 को फाइनल मैरिट लिस्ट जारी की गई।

Advertisment

99% अंक के बाद भी चयन नहीं

जबलपुर निवासी केएम वैशाली का दावा है कि इस परीक्षा में 172.92 अंक और 99.02 प्रतिशत होने पर भी उनका नाम न तो चयन सूची में था और न ही प्रतीक्षा सूची में। इसी मामले पर केएम वैशाली ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें उन कैंडिडेट्स को भी पक्षकार बनाया गया है, जिनके उनसे कम अंक होने के बावजूद सिलेक्ट कर लिया गया। याचिका पर बुधवार, 20 अगस्त को प्रारंभिक सुनवाई जस्टिस एमएस भट्टी की खंडपीठ ने की है।

ये भी पढ़ें:Archana Tiwari Patwari Shadi: सिविल जज बनने वाली अर्चना तिवारी की पटवारी से शादी करा रहे थे घरवाले, परेशान होकर भागी थी 

भर्ती प्रक्रिया याचिका के अंतिम फैसले के अधीन

याचिका में उठाई गई बातों को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर भर्ती प्रक्रिया को याचिका के अंतिम फैसले के अधीन कर लिया है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील रामेश्वर सिंह ठाकुर, हितेंद्र गोल्हानी, अभिलाषा सिंह लोधी ने पैरवी की।

Advertisment

MP DA Hike: कर्मचारी-अधिकारियों का डीए 3 साल में 30% बढ़ेगा, वित्त विभाग ने तय की लिमिट; 2028-29 में 94% हो जाएगा

MP DA Hike

MP DA Hike Rolling Budget: मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगले तीन साल में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 30 प्रतिशत तक बढ़ेगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए मिल रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 (31 मार्च तक) में इसे 9 प्रतिशत बढ़ाकर 64 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mahila bal vikas vibhag MP Highcourt Jabalpur Jabalpur High Court WCD Supervisor Recruitment MP Supervisor Bharti 2024 WCD Supervisor exam 2025 MP recruitment merit list issue Madhya Pradesh WCD hiring case Jabalpur court recruitment news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें