Advertisment

कोर्ट में आदेश की अदला-बदली: जिसकी जमानत याचिका खारिज होनी थी उसे दे दी जमानत, फिर सुधारी गलती

Gwalior HC Bench Order: मध्यप्रदेश की हाईकोर्ट बेंच ग्वालियर ने एक आदेश में जिस आरोपी की जमानत खारिज होना थी, उसे जमानत दे दी गई। गलती सामने आने के बाद दोनों आदेश को वापस ले लिया।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior HC Bench Order

Gwalior HC Bench Order

Gwalior HC Bench Order: मध्यप्रदेश की हाईकोर्ट बेंच ग्वालियर ने एक अनूठा आदेश जारी कर दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आदेश में जिस आरोपी की जमानत खारिज होनी थी उसे जमानत मिल गई। वहीं जिसे जमानत मिलना थी वह खारिज हो गई।
हालांकि, आदेश में टाइपिंग की यह गलती जैसे ही पकड़ में आई, तत्काल आदेश को रोक दिया गया और फिर दोनों आदेश कोर्ट ने वापस ले लिए।
इस पूरी प्रक्रिया में सात घंटे से ज्यादा समय लग गया। मामले में सोमवार, 11 अगस्त को संशोधित आदेश निकाला गया है। जिसमें हलके आदिवासी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

Advertisment

गलत आदेश खारिज, नया आदेश जारी

कोर्ट की यह टाइपिंग मिस्टेक 8 अगस्त को सुबह पौने 11 बजे जो आदेश अपलोड हुआ, उसमें हो गई थी। जिसमें हलके आदिवासी को जमानत दी गई थी, इस आदेश को सोमवार को निरस्त कर दिया गया और हलके आदिवासी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। जबकि अशोक आदिवासी को जमानत दे दी गई।

आदेश वेबसाइट पर भी हो गया था अपलोड

मामले में हाई कोर्ट की वेबसाइट पर आदेश अपलोड होते ही आरोपी हलके आदिवासी के वकील ने जमानत भरवा ली और रिहाई का आदेश जेल भी पहुंच गया। हालांकि, हाई कोर्ट की समय रहते दिखाई गई तत्परता के चलते आरोपी की रिहाई रुक दी गई।

क्या है मामला ?

विदिशा के त्योंदा थाना क्षेत्र में 5 जुलाई 2024 की शाम प्रकाश पाल दुकान पर बैठा हुआ था। तभी हलके आदिवासी और धर्मेंद्र आदिवासी ने उसकी डंडे और पत्थर से हत्या कर दी। इस मामले में हलके को त्योंदा पुलिस ने 8 जुलाई 2024 को और अशोक को 10 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया।

Advertisment

दोनों की ओर से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी। 7 अगस्त को दोनों याचिकाओं पर सुनवाई हुई। 8 अगस्त को सुबह पौने 11 बजे के लगभग आदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट अपलोड हुआ। इसमें हलके को जमानत मिली और अशोक की याचिका खारिज कर दी गई।

ये भी पढ़ें: Bhopal Narela Rakshabandhan Mahotsav: लव जिहाद और नशे के खिलाफ दिलाया संकल्प, मंत्री सारंग को हजारों बहनों ने बांधी राखी

कोर्ट ने वकील को आया फोन

आरोपी हलके आदिवासी के वकील अमीन खान ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब मोबाइल पर कॉल आया। जिसमें बताया गया कि आपके क्लाइंट के आदेश में टाइपिंग मिस्टेक हो गई है। उसकी जमानत न भरवाएं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में झंडा वंदन करेंगे सीएम मोहन यादव, जानें आपके जिले में कौन फहराएगा तिरंगा

MP High Court Gwalior HC Bench Order Gwalior Bench bail order mistake typing error Halke Adivasi Vidisha murder case court order swap
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें