हाइलाइट्स
-
रीवा में जिला कोर्ट भवन का लोकार्पण
-
कोर्ट भवन हाईटेक, 100 करोड़ में बना
-
सीएम मोहन यादव ने किया लोकार्पण
Rewa Hi-Tech Court Building: विकास की दौड़ में रीवा ने रविवार, 4 मई को एक और मुकाम हासिल कर लिया। रीवा को नवीन कोर्ट भवन की सौगात मिली है। 95.93 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ यह कोर्ट भवन मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत कोर्ट बिल्डिंग है। सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस की मौजूदगी में सीएम डॉ. मोहन यादव नवीन कोर्ट भवन का लोकार्पण किया।
नवीन कोर्ट भवन का सीएम ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 मई को जबलपुर से से रीवा पहुंचे और यूनिवर्सिटी रोड स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
‘हमारे यहां राजा विक्रमादित्य के समय से चली आ रही न्याय परंपरा’
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, इस आयोजन से रीवा ही नहीं, पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित है। हमारा सौभाग्य है। हमारा मंच आज सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों से शोभायमान है। उन्होंने कहा, रीवा जिला न्यायालय प्रदेश का सबसे हाईटेक कोर्ट बन गया है।
राजा विक्रमादित्य की न्याय परंपरा के बारे में भी सीएम ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, विक्रमादित्य ने न्याय की कुर्सी पर बैठकर अपने रिश्तेदारों को भी दंडित किया था। हमारे देश की न्याय परंपरा ऐतिहासिक और पवित्र है।
नवीन कोर्ट का कुल एरिया
नवीन जिला सत्र न्यायालय परिसर यूनिवर्सिटी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने है। इस कोर्ट परिसर में 3 भवन बनाए गए हैं, जिसमें से एक मुख्य भवन, सर्विस भवन और बार भवन शामिल हैं। नवीन जिला कोर्ट के तीनों भवनों का कुल एरिया 35123.66 वर्ग मीटर है। जिसमें मुख्य बिल्डिंग का एरिया 18224.58 वर्ग मीटर, सर्विस भवन का एरिया 8439.54 वर्ग मीटर तथा बार भवन का क्षेत्रफल 8439.54 वर्गमीटर है।
95.93 करोड़ में बनकर हुआ तैयार
नए कोर्ट भवन के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा 95.93 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। कोर्ट भवन का लेआउट अक्टूबर 2017 में मंजूर किया गया था। इसका आर्किटेक्चर मेसर्स डिजाइन एसोसियेट नई दिल्ली द्वारा तैयार किया गया था।
नए भवन में 40 कोर्ट रूम
नव निर्मित कोर्ट के मुख्य भवन में 40 कोर्ट रूम, शासकीय कार्यालय, कॉन्फ्रेंस हाल, डिजास्टर कंट्रोल रूम, पब्लिक प्रोसिक्यूशन ऑफिस, डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिस, फाइलिंग काउंटर, रिकार्ड रूम, जज लॉन्ज, कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी, पैन्ट्री एवं कॉमन टायलेट की सुविधा है।
750 एडवोकट्स के लिए 296 चेम्बर
नवनिर्मित कोर्ट के सर्विस बिल्डिंग में होल्डिंग सेल, पुलिस चौकी, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, कॉमन रूम, रिकॉर्ड रूम, मेन ऑफिस, नाजिर ऑफिस, नजारत, एकाउंट ऑफिस, मालखाना कक्ष, स्टैटिक ऑफिस कक्ष, स्टेशनरी कक्ष, गवर्मेंट रीडर तथा करीब 750 एडवोकेट्स के लिए तीन हाल की सुविधा प्रदान की गई है।
नवीन कोर्ट के बार बिल्डिंग में बैंक, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेन्सरी बार, लाइब्रेरी, पिटीशन राइटर, कैंटीन, स्टोर रूम और एडवोकेट्स के लिए 296 कक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां स्पेशल पार्किंग बनाई गई है।
अब तक यहां था जिला कोर्ट
बता दें कि अब तक रीवा का जिला एवं सत्र न्यायालय शहर के कोठी कम्पाउंड स्थित विशाल भवन में संचालित होता है। यह भवन राजा महाराजाओं के जामने का है और कई दशक पुराना है। भवन पुराना होने के अलावा कोर्ट में बढ़ती भीड़ के कारण नवीन कोर्ट भवन बनाए जाने की निर्णय लिया गया।
नवीन सर्किट हाउस भवन की खासियत
पुनर्घनत्वीकरण योजना से मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा 2200 वर्ग मीटर में नवनिर्मित विश्राम गृह के भूतल में एक स्विट रूम, एक बेडरूम, एक वेटिंग एरिया, 24 सीटर मीटिंग हॉल, ड्राइंग रूम, 14 सीटर डायनिंग एरिया, किचन स्टोर व पीछे कोर्ट यार्ड का निर्माण कराया गया। जबकि प्रथम तल में एक व्हीआईपी स्विट रूम सहित चार स्विट रूम बनाए गए। भवन में लिफ्ट एवं अग्निशमक यंत्र का भी प्रावधान है।
कार्यक्रम में ये हस्तियां मौजूद रहीं
लोकार्पण समारोह में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, सुप्रीम कोर्ट और एमपी हाईकोर्ट ने अनेक जस्टिस, जुडिसियली से जुड़े सीनियर एडवोकेट्स एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इनमें जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस संजीव सचदेवा, जस्टिस सुरेश कुमार, मप्र के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह आदि शामिल थे।
लोकार्पण कार्यक्रम की खास तस्वीरें
गुना अभ्युदय मर्डर केस: गलत PM रिपोर्ट से मां को सजा, 57 दिन से जेल में बंद, अब केस में खारिज रिपोर्ट लगाने की तैयारी
Guna Abhyudaya Murder Case: मध्यप्रदेश के गुना में 14 साल के अभ्युदय जैन की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की गलत विवेचना के कारण अभ्युदय जैन के संदिग्ध मौत के मामले में उसकी मां को 57 दिन पहले जेल भेज दिया गया था। अब में एसआईटी की जांच में मामला पूरी तरह सुसाइड का निकला है। इससे अभ्युदय की मां अल्का जैन को बड़ी राहत मिली है और पुलिस ने मामले को खारिज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…