Advertisment

आपने गाड़ी में HSRP प्लेट लगवाई: खत्म हुई डेडलाइन, अब कटेगा चालान; ऐसे बनवा सकते हैं ऑनलाइन

MP High Security No Plate: गाड़ियों में HSRP नंबर प्लेट जरूरी, नहीं होने पर कटेगा चालान, जानें क्या है बनवाने की प्रोसेस

author-image
Preetam Manjhi
number plate

MP High Security No. Plate: पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की तारीख खत्म हो चुकी है। अब बिना HSRP यानी कि (हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट) वाले वाहनों के चालान कटने शुरू हो गए हैं। अगर आपने भी HSRP नहीं लगवाई है, तो यहां दी गई ऑनलाइन प्रोसेस से आप आसानी से बनवा सकते हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि जिन लोगों के वाहन अक्टूबर 2014 से 31 मार्च 2019 तक और साल 2012 से भी पहले के हैं, उन्हें जरूर से HSRP लगवाना होगा। अगर बगैर HSRP नंबर प्लेट के आपकी गाड़ी पकड़ाती है, तो 500 से लेकर 5000 तक का चालान कट सकता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832355859503927357

इस तरह बनवाएं HSRP नंबर प्लेट

- सबसे पहले आपको https://transport.mp.gov.in/साइट पर जाना है।

- जैसे ही साइट पर जाएंगे तो आपको होम पेज पर लेफ्ट साइड में बुक HSRP लिखा दिखेगा।
- आपको इस पर क्लिक करना है और आपके सामने ये https://www.siam.in/hrspsubmit.aspx लिंक खुल जाएगी।

- इस साइट पर आपको अपनी गाड़ी का नंबर, इंजन नंबर और चेसिस नंबर डालना होगा।

Advertisment

- इसके बाद राज्य और शहर का नाम लिखना होगा। इसके बाद डीलर का ऑप्शन आ जाएगा।

- जो भी आपके घर के नजदीक वाले डीलर को चुन लें।

- डीलर को चुनने के बाद आपको तारीख संबंधी स्लॉट मिल जाएगा।

- इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन में जाकर कार या 2 पहिया की नंबर प्लेट का शुल्क ऑनलाइन जमा करन होगा।

- अगर HSRP नंबर प्लेट आप अपने घर पर लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 200 रुपए एक्स्ट्रा देना होगा।

Advertisment

- इसके लिए स्रोत परिवहन विभाग है।

HSRP नंबर प्लेट इसलिए जरूरी

आपको बता दें कि HSRP (High Security Registration Number Plate) को बगैर तोड़े नहीं बदला जा सकता है। ऐसे में वाहन चोरी होना बहुत मुश्किल है। इस नंबर प्लेट में कोडिंग सिस्टम होता है, जिसको स्कैन करते ही वाहन की पूरी जानकारी तत्काल मिल जाती है। इसके अलावा हाई सिक्युरिटी प्लेट पर नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। अगर जबरन नंबरों को बदला गया तो प्लेट क्षतिग्रस्त हो जाती है।

ये नंबर प्लेट हाई रिजोल्यूशन कैमरों की नजर में तुरंत आ जाती है। इसके साथ ही QR कोड से डाटा रीड करना आसान होता है। अगर एक्सीडेंट की स्थिती बनती है, तो QR कोड से वाहन मालिक की पूरी जानकारी चंद सेकंड में मिल जाती है।

ये कंपनियां बना रहीं HSRP नंबर प्लेट

- एफटीए एचएसआरपी सॉल्यूशंस

- सेलेक्स टेक्नोलॉजीज

- रोजमार्टा प्राइवेट लिमिटेड

ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने दी शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि: सिक्किम सड़क हादसे में हुए थे शहीद, कटनी में दी जाएगी अंतिम विदाई

Advertisment

रतलाम में दर्दनाक हादसा, 60 फीट खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत, 20 गंभीर घायल, 50 लोग थे सवार

hindi news bhopal news MP news high security number plate एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर how to make high security number plate method of making high security number plate high security plate challan will be issued for not having high security number plate हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बनवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने का तरीका हाई सिक्योरिटी प्लेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें