Advertisment

MP High Court: दावेदार की मौत हो गई, फिर गवाही कैसे होगी ? ग्वालियर कोर्ट ने कहा- सिविल जज को कानूनी ज्ञान की जरूरत

Madhya Pradesh High Court Gwalior Bench Civil Judge Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच की अदालत ने एक सीनियर डिवीजन सिविल जज वर्षा भलावी को लेकर सख्त टिप्पणी की है।

author-image
sanjay warude
MP High Court

MP High Court

Madhya Pradesh High Court Gwalior Bench Civil Judge Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच की अदालत ने एक सीनियर डिवीजन सिविल जज वर्षा भलावी को लेकर सख्त टिप्पणी की है।

Advertisment

सिविल केस के एक मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि जब दावेदार की मौत हो चुकी है तो फिर गवाही कैसे होगी कोर्ट ने यह भी कहा कि सिविल जज को कानून का ज्ञान नहीं है। उन्हें कानूनी ट्रेनिंग की जरुरत है।

दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर के ग्राम बिल्हेटी की एक जमीन से जुड़ा है। मुन्नीदेवी नामक महिला ने अपनी पैतृक संपत्ति में एक-तिहाई हिस्से की मांग को लेकर एक सिविल केस दायर किया था। केस की सुनवाई शुरू होने से ठीक पहले, 12 मई 2024 को मुन्नीदेवी का निधन हो गया था।

मौत से पहले बेटे के नाम की वसीयत

मुन्नीदेवी ने अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले, यानी 4 मई 2024 को एक वसीयत बनवाई थी, जिसमें उन्होंने अपने बेटे पवन को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था। इस वसीयत के आधार पर पवन ने कोर्ट में खुद को केस में पक्षकार बनाने के लिए आवेदन दिया था।

Advertisment

सिविल जज ने खारिज किया आवेदन

दावेदार पवन के आवेदन को सिविल जज वर्षा भलावी ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मृतक के अन्य वारिस भी हैं, जिनका उल्लेख आवेदन में नहीं किया गया गया है। जज ने 8 जनवरी 2025 को यह आदेश पारित किया था।

सिविल जज के फैसले पर कोर्ट हैरान

पवन ने अपने वकील अनिल श्रीवास्तव के जरिए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो हाईकोर्ट ने सिविल जज के फैसले पर हैरानी जताई और सिविल जज को लेकर एक आदेश जारी कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें: Ujjain SBI Robbery Update: बैंक से 35 मिनट में 5 करोड़ की ज्वेलरी गायब, बैंककर्मी ने लॉकर तोड़े बिना ऐसे चुराया गोल्ड

Advertisment

कोर्ट ने रद्द किया सिविल जज का आदेश

कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि जब वादी मुन्नीदेवी की मृत्यु हो गई, तो फिर गवाही कैसे होगी ? हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि अगर वादी के प्रतिनिधि नहीं आते हैं, तो केस को खारिज कर देना चाहिए था। कोर्ट ने पवन को केस में पक्षकार बनाने का निर्देश दिए।

ट्रेनिंग सेंटर निदेशक को भेजा आदेश

हाईकोर्ट ने सिविल जज का आदेश रद्द कर दिया है और ​सिविल जज के रद्द आदेश की एक कॉपी प्रधान जिला न्यायाधीश, ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को भी भेजने का निर्देश दिया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Border Changes: मध्यप्रदेश में शहर के वार्ड और ग्राम पंचायतों की बदलेंगी सीमाएं और दो साल बाद के सभी चुनावी समीकरण भी

MP Border Changes

Madhya Pradesh Nagariya Nikay Panchayat Election Update: मध्यप्रदेश में दो साल बाद नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव होना है। इससे पहले प्रदेश के शहरों के वार्ड और ग्राम पंचायतों की सीमाएं बदलने की तैयारी है। जिसके बाद राजनीकि दलों के सभी चुनावी समीकरण भी बदल जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Gwalior News gwalior high court MP High Court MP High Court Vs Judge Varsha Bhalavi Madhya Pradesh High Court Gwalior Bench Civil Judge Case Gwalior Bench Court Civil Judge Varsha Bhalavi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें