Advertisment

MP वर्ग 1 शिक्षक भर्ती पर रोक: हाईकोर्ट के इस फैसले से अटकेंगे चयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर, पदवृद्धि पर ये अपडेट

MP Teacher Bharti Issue: डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और च्वाइस फिलिंग के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर के लिए चयनित शिक्षकों को और करना होगा इंतजार

author-image
Rahul Sharma
MP वर्ग 1 शिक्षक भर्ती पर रोक: हाईकोर्ट के इस फैसले से अटकेंगे चयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर, पदवृद्धि पर ये अपडेट

हाइलाइट्स

  • एमपी हाईकोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस की डबल बेंच का बड़ा फैसला
  • वर्ग 1 शिक्षक भर्ती पर सिंगल बेंच के आदेश को नहीं किया जाए परिवर्तित
  • उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 पर फिर लग गई है रोक
Advertisment

MP Teacher Bharti Issue: मध्य प्रदेश में वर्ग 1 शिक्षक भर्ती पर फिर रोक (MP High Court Stays on Varg 1 Teacher Recruitment) लग गई है।

एमपी हाईकोर्ट के फैसले के बाद चयनित शिक्षकों को अपने ज्वाइनिंग लेटर के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

वहीं इसी भर्ती में पदवृद्धि की मांग कर रहे उम्मीदवारों के लिए भी बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment

शिक्षक भर्ती पर फिर रोक

16 जुलाई, मंगलवार को एमपी हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की डबल बेंच में मामले की सुनवाई है।

बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच के आदेश को परिवर्तित नहीं किया जा सकता और इसी के साथ भर्ती पर दोबारा रोक लग गई।

सिंगल बेंच का ये था फैसला

उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 में नियोजन प्रक्रिया को नई बताकर EWS कैंडिडेट को नियुक्ति नहीं (MP Teacher Bharti Issue) मिली थी। इसे हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया था।

Advertisment

Jabalpur High Court

23 फरवरी 2024 को जस्टिस विवेक अग्रवाल और उसके बाद जस्टिस विशाल धगत की सिंगल बेंच ने आदेश दिया कि वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 के 848 EWS उम्मीदवारों को जब तक ज्वाइनिंग नहीं दी जाती।

तब तक नई भर्ती पर रोक (MP Teacher Bharti Issue) रहेगी। इसके लिए विभाग को 45 दिन का वक्त दिया गया था।

विभाग ने स्टे लेकर शुरु की भर्ती

सिंगल बेंच के आदेश के विरुद्ध 3 अप्रैल को विभाग ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और 45 दिन में EWS कैंडिडेट को नियुक्ति देने वाले फैसले पर स्टे ले लिया।

Advertisment

MP-Teacher-Bharti-Issue-DPI-Bhopal

स्टे के साथ ही भर्ती पर लगी रोक हट गई। जिसके बाद विभाग ने वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी।

बता दें कि करीब 8 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति (MP Higher Secondary Teacher Recruitment 2023) की जा रही है।

चयनित शिक्षक स्कूल तक का कर चुके चयन

EWS उम्मीदवारों को नियुक्ति की जगह विभाग ने स्टे लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी। चयनित शिक्षकों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के साथ ही स्कूलों की च्वाइस फिलिंग तक हो गई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1813160492946374962

सिर्फ ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार था। इधर एक्टिंग चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को परिवर्तित नहीं करने का आदेश दिया। जिसके साथ ही दोबारा भर्ती लटक गई है।

पदवृद्धि की आवाज बुलंद करने और मिला वक्त

वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 काफी कम पदों पर हो रही है। जिससे भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने उम्मीदवार भी शिक्षक नहीं बन पा रहे हैं।

वेटिंग शिक्षक लंबे समय से पदवृद्धि की मांग (Demand for Increase in Teacher Recruitment) उठा रहे हैं।

Advertisment

MP-Teacher-Bharti-Protest-1

इस मांग के बीच में ही भर्ती शुरु हो गई। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर इस मांग का कोई मतलब नहीं रह जाता।

अब जब दोबारा भर्ती पर रोक लगी है तो वेटिंग शिक्षकों को पदवृद्धि की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने के लिए और समय मिल गया है।

पदवृद्धि पर वित्त विभाग ने दे दी अपनी राय

पदवृद्धि की मांग सरकार से भी नहीं छुपी है। विभाग ने पदवृद्धि को लेकर वित्त विभाग से अनुमति मांगी थी।

Mantralaya_Vallabh_Bhavan_Bhopal

सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने अपनी राय दे दी है और फाइल मंत्रालय ने निकलकर लोक शिक्षण संचालनालय चली गई है।

वित्त ने पदवृद्धि को लेकर क्या टिप्पणी की इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी तो नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पदवृद्धि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: तबादला नीति के लिए सरकार की बड़ी बैठक, इस तारीख से शुरु हो जाएंगे ट्रांसफर

सरकार ने ये लिया है फैसला

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहले ही बता चुके हैं कि सरकार का स्पष्ट मत है कि नीतिगत मामलों को छोड़कर सरकार ऐसे किसी आदेश के खिलाफ अपील नहीं करेगी, जिसमें युवाओं का रोजगार या उनका हित प्रभावित हो।

MP-Teacher-Bharti-Candidate-Protest-1

सरकार युवाओं के रोजगार के लिए गंभीर है और वह खुद भी चाहती है कि जो भर्ती कोर्ट केस के कारण अटकी (MP Teacher Bharti Issue) है, वह जल्द से जल्द पूरी हो जाए।

Advertisment
चैनल से जुड़ें