Advertisment

MP High Court: एमपी हाईकोर्ट में 4 लाख से ज्यादा केस पेडिंग, जल्द सुनवाई के लिए पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच का गठन

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे के लिए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंचों का गठन किया है। इन बेंचों में हजारों लंबित जमानत याचिकाओं सहित गंभीर मामलों की सुनवाई शनिवार से शुरू होगी।

author-image
Vikram Jain
MP High Court: एमपी हाईकोर्ट में 4 लाख से ज्यादा केस पेडिंग, जल्द सुनवाई के लिए पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच का गठन

हाइलाइट्स

  • हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंचों का गठन।
  • बार एसोसिएशन की अपील पर चीफ जस्टिस का फैसला।
  • कोर्ट में 4.80 लाख पेंडिंग मामलों में हजारों जमानत याचिकाएं।
Advertisment

MP High Court Special benches formed: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सालों से पेडिंग केसों की भारी संख्या ने न्याय व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। फिलहाल करीब 4.80 लाख केस पेंडिंग हैं, जिनमें हजारों जमानत याचिकाएं भी शामिल हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा (Chief Justice Sanjeev Sachdeva) ने 10 स्पेशल बेंचों का गठन किया है, जो हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार हो रहा है। शनिवार से इन बेंचों में सुनवाई की शुरुआत होगी। इससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।

पहली बार हाईकोर्ट में एक साथ 10 विशेष बेंच

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने 10 स्पेशल बेंचों का गठन किया है। यह कदम बार एसोसिएशन की अपील के बाद उठाया गया, जिसमें लंबित मामलों की संख्या और सुनवाई में हो रही देरी पर चिंता जताई गई थी।

हाईकोर्ट में कितने केस लंबित?

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इस समय करीब 4 लाख 80 हजार मामले लंबित हैं। इनमें से मुख्य पीठ जबलपुर में लगभग 3 हजार जमानत याचिकाएं फाइलों में दबकर फैसले का इंतजार कर रही हैं। मौजूदा समय में केवल 41 न्यायाधीश ही कार्यरत हैं, जबकि हाईकोर्ट के लिए कुल 53 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत हैं। ऐसे में हर न्यायाधीश के ऊपर मामलों का अत्यधिक बोझ है, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

Advertisment

publive-image

जमानत याचिकाएं महीनों से लंबित

जेलों में बंद कई विचाराधीन कैदी ऐसे हैं जिनकी जमानत याचिकाएं महीनों से लंबित हैं, लेकिन सुनवाई समय पर नहीं हो पा रही। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए गठित 10 स्पेशल बेंचों से उम्मीद है कि ऐसे मामलों का त्वरित निपटारा हो सकेगा, जिससे आम लोगों को समय पर न्याय मिलना सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इन जजों को दी गई विशेष जिम्मेदारी

स्पेशल बेंच में नियुक्त 10 जजों के नाम

  • जस्टिस अचल कुमार पालीवाल
  • जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल
  • जस्टिस देवनारायण मिश्रा
  • जस्टिस दीपक खोत
  • जस्टिस अजय कुमार निरंकारी
  • जस्टिस हिमांशु जोशी
  • जस्टिस रामकुमार चौबे
  • जस्टिस रत्नेशचंद्र सिंह बिसेन
  • जस्टिस बी.पी. शर्मा
  • जस्टिस प्रदीप मित्तल

लोक अदालत और मीडिएशन से मिल रही मदद

बीते वर्षों में लोक अदालतों और मीडिएशन केंद्रों के जरिए भी मामलों के निराकरण में तेजी आई है, लेकिन यह लंबित मामलों की संख्या के मुकाबले अब भी अपर्याप्त है।

Advertisment

बार एसोसिएशन ने की थी मांग

दरअसल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष डी.के. जैन और सचिव परितोष त्रिवेदी ने हाल ही में चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर लंबित केसों को लेकर चिंता जताई थी और स्पेशल बेंच गठित करने का आग्रह किया था।

ये खबर भी पढ़ें...Pension Aapke Dwar Yojana: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, MP में बुजुर्गों और दिव्यांगों को अब घर पर मिलेगी पेंशन

जजों की संख्या बढ़ाने की मांग

विशेषज्ञों और बार एसोसिएशन का मानना है कि बाकी बचे 12 स्वीकृत न्यायाधीशों की नियुक्ति जल्द की जाए, ताकि:

Advertisment
  • न्यायपालिका पर दबाव कम हो।
  • जनता को समय पर न्याय मिले।
  • केसों की सुनवाई में तेजी आए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Jabalpur High Court MP High Court Madhya Pradesh High Court madhya pradesh judiciary chief justice sanjeev sachdeva MP High Court pending cases High Court Special benches formed MP Bail petitions pending High Court Bar association appeal High court backlog Lok Adalat mediation Judge appointment MP High court reform
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें