Advertisment

MP हाईकोर्ट का आदेश: जबलपुर में नाबालिग बच्चे को 9वीं क्लास में मिलेगा एडमिशन, असाधारण गुणों को अनदेखा नहीं कर सकते

MP High Court School Admission Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर में एक 11 साल के विलक्षण बुद्धि वाले बच्चे को 9वीं क्लास में एडमिशन देने का आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि नाबालिग होने की वजह से असाधारण गुणों को अनदेखा नहीं कर सकते।

author-image
Rahul Garhwal
MP High Court School Admission Case 9th class brilliant student Ranjhi jabalpur hindi news

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एडमिशन का केस
  • 11 साल के बच्चे को 9वीं क्लास में मिलेगा एडमिशन
  • स्कूल प्रिंसिपल को प्रोविजनल एडमिशन देने का आदेश
Advertisment

MP High Court School Admission Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 11 साल के विलक्षण प्रतिभा वाले बच्चे को 9वीं क्लास में एडमिशन देने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने CBSE के चेयरमैन और सेंट कॉन्वेंट स्कूल रांझी के प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि याचिकाकर्ता स्टूडेंट को प्रोविजनल प्रवेश दें। कोर्ट ने कहा कि बालक के समग्र प्रदर्शन को देखते हुए CBSE चेयरमैन कक्षा 9वीं में उसके प्रवेश के संबंध में अंतिम निर्णय लेंगे।

'नाबालिग होने से असाधारण गुणों को अनदेखा नहीं कर सकते'

हाईकोर्ट ने कहा कि नाबालिग होने के आधार पर असाधारण गुणों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है। आयु सीमा संबंधी शर्त लगाकर शिक्षा के अधिकार को कम नहीं किया जा सकता। ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें यदि कोई नाबालिग बच्चा असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, तो उसे उच्च शिक्षा की अनुमति दी गई है।

mp high court news

19 मार्च 2014 को हुआ आरव का जन्म

जबलपुर निवासी आरव सिंह पटेल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर और हितेंद्र गोल्हानी ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि छात्र का जन्म 19 मार्च 2014 को हुआ था। कक्षा 1 से 8वीं तक का मेरिटोरियस रिकॉर्ड रहा है।

Advertisment

कम उम्र के बाद भी A ग्रेड में पास की सभी क्लास

आरव की विलक्षण बुद्धि को देखते हुए उनके माता-पिता ने CBSE द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से कम की उम्र में ही सेंट कान्वेंट स्कूल रांझी में प्रवेश दिला दिया। कम उम्र होने के बावजूद आरव ने सभी कक्षाओं में सभी विषयों में A श्रेणी में उत्तीर्ण की। कम आयु के चलते उसे नौवीं कक्षा में प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया। CBSE के अधिकारियों से आवेदन देकर अनुमति मांगी गई। राहत नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।

ये खबर भी पढ़ें:भारत में 5 साल बाद लौटा टिकटॉक, वेबसाइट चलने लगी, एप अभी भी बंद, 2020 में सरकार ने लगाया था बैन

आरव का होगा IQ टेस्ट

स्कूल के प्राचार्य बालक की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा कि तीन विशेषज्ञों के मेडिकल बोर्ड का गठन करें जिसमें मनोचिकित्सक और एक परामर्शदाता शामिल रहें। बालक CBSE बोर्ड के समक्ष उपस्थित होगा, ताकि उसके IQ लेवल का मूल्यांकन किया जा सके। इसकी रिपोर्ट CBSE चेयरमैन को दी जाएगी।

Advertisment

मध्यप्रदेश में स्कूल प्रिंसिपल-हेड मास्टर भी लगाएं E-अटेंडेंस, DPI के सभी DEO को निर्देश

MP School Teachers E-Attendance Order: मध्यप्रदेश में अब टीचर्स के साथ-साथ स्कूल प्रिंसिपल और हेड मास्टर को भी E-अटेंडेंस लगानी होगी। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने DPI के सभी DEO को निर्देश दिए हैं कि E-अटेंडेंस सुनिश्चित करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP High Court admission case admission of a student with exceptional intellect admission case in St. Convent School Ranjhi admission case of a 9th class student MP High Court gave instructions for admission
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें