Advertisment

MP High Court: चर्च जमीन लीज विवाद पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 150 क्रिश्चियन परिवारों को मिली राहत, कोर्ट ने मांगा जवाब

MP Jabalpur High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने चर्च जमीन लीज विवाद में 150 ईसाई परिवारों को राहत दी है। जानें इस मामले की पूरी जानकारी और अगली सुनवाई का इंतजार।

author-image
Shashank Kumar
MP Jabalpur High Court

हाईलाइट्स:

  • जबलपुर हाईकोर्ट ने 150 क्रिश्चियन परिवारों को राहत दी
  • चर्च की जमीन का लीज रद्द होने पर बेदखली का था खतरा
  • जबलपुर हाईकोर्ट ने बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाई
Advertisment

MP Jabalpur High Court:मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट ने चर्च जमीन लीज विवाद में 150 क्रिश्चियन परिवारों को राहत दी है। कोर्ट ने नजूल भूमि पर बनी आवासीय संपत्तियों पर फिलहाल किसी भी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इससे इन परिवारों पर मंडरा रहा बेदखली का खतरा टल गया है। अदालत ने इस मामले में सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

1975 में चर्च को लीज पर दी गई थी जमीन

यह मामला जबलपुर जिले का है, जहां राज्य सरकार ने वर्ष 1975 में लूथरन चर्च को 22 लाख 35 हजार 15 वर्ग फुट जमीन लीज पर दी थी। इस जमीन पर चर्च, स्कूल, हॉस्टल और कई मकान बने हैं, जिनमें लगभग 150 ईसाई परिवार वर्षों से रह रहे हैं।

हालांकि, 3 जनवरी 2025 को जिला कलेक्टर ने इस जमीन का लीज रद्द कर दिया। प्रशासन का तर्क था कि इस जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था, जो लीज शर्तों का उल्लंघन है। लीज रद्द होते ही यहां रहने वाले परिवारों पर बेदखली का खतरा गहरा गया।

Advertisment

लीज रद्द होने के बाद हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

लीज रद्द होने के बाद असीम जोसेफ समेत तीन अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। याचिका में आरोप लगाया गया कि चर्च के बिशप (मुख्य पादरी) ने अवैध निर्माण करवाया, जिसकी शिकायत पहले जिला कलेक्टर से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बाद में इस मामले में बिशप और अन्य लोगों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज हुईं और चर्च की समिति को भंग कर दिया गया। प्रशासन ने छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर को चर्च का प्रशासक नियुक्त कर दिया। याचिका में कहा गया कि नव नियुक्त प्रशासक चर्च की संपत्ति की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे, जिससे यहां रहने वाले 150 परिवार बेघर होने के कगार पर आ गए थे।

हाईकोर्ट का फैसला: फिलहाल राहत, लेकिन मामला जारी

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए नजूल भूमि पर बनी संपत्तियों पर बलपूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया।

Advertisment

इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे दो हफ्तों के भीतर मध्य प्रदेश नजूल भूमि विमोचन निर्देश, 2020 की धारा 145(1) के तहत उच्च अधिकारी के समक्ष अपील दायर करें। वहीं, अधिकारी को छह हफ्ते के भीतर इस अपील पर फैसला लेने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  धर्मांतरण पर अब फांसी की सजा: महिला दिवस पर CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- ‘दुराचार करने वालों को छोड़ेंगे नहीं’

अगली सुनवाई का इंतजार

इस मामले में हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है, जिसके बाद अगली सुनवाई होगी। फिलहाल प्रभावित परिवारों को कुछ राहत मिली है और वे अपने घरों में रह सकते हैं। अब देखने लायर होगा कि हाईकोर्ट अब आगे क्या फैसला सुनाती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Indore News: कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर छात्र ने दी जान, सुसाइड से पहले लिखा, ‘मैं ना अच्छा बेटा बन सका और ना हीं…’

Jabalpur High Court jabalpur news MP High Court Church Land Lease Dispute Christian Families Relief Land Lease Cancellation MP Land Dispute Legal News MP Church Property Dispute MP Court Decision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें