Advertisment

MP में निजी स्कूल संचालकों को राहत: हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, किरायानामा अनिवार्यता पर लगाई अंतरिम रोक

Madhya Pradesh High Court Private School Case Update: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को मान्यता के लिए रजिस्टर्ड किरायानामा जमा करने की शर्त पर अंतरिम रोक लगा दी है।

author-image
BP Shrivastava
MP Private School Case

MP Private School Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को मान्यता के लिए रजिस्टर्ड किरायानामा जमा करने की शर्त पर अंतरिम रोक लगा दी है। इससे उन स्कूल संचालकों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी न किसी वजह से किरायानामा नहीं बनवा पा रहे थे। साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर 5 हफ्ते में जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।

Advertisment

याचिका में यह दलील दी गई

याचिका में निजी स्कूल संचालकों के वकील ने दलील दी थी कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने रजिस्टर्ड किरायानामा की अनिवार्यता जोड़ दी है, जबकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में ऐसी कोई शर्त नहीं थी।

हजारों स्कूल बंद होने की कगार पर

याचिकाकर्ताओं ने कहा कि इस नियम के कारण प्रदेश के हजारों स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं, क्योंकि कई स्कूल कृषि भूमि या अवैध कॉलोनियों में स्थित हैं, जहां मकान मालिक रजिस्टर्ड किरायानामा देने के लिए तैयार नहीं हैं। इससे न केवल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का रोजगार खतरे में आ जाएगा, बल्कि हजारों छात्रों का भविष्य भी प्रभावित हो सकता है।

हाईकोर्ट ने सरकार को दिए यह निर्देश

चीफ जस्टिकस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार को इस मामले में छह हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही 7 मई 2025 तक सरकार की 6 जनवरी 2023 की अधिसूचना को स्थगित रखने का अंतरिम आदेश दिया है।

Advertisment

यह हैं निजी स्कूलों के तर्क

2009 के निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 2011 में लागू किए गए नियमों में रजिस्टर्ड किरायानामा, सुरक्षा निधि और मान्यता शुल्क जैसी कोई शर्त शामिल नहीं थी।

हले नोटरी कृत किरायानामा ही मान्य होता था, जिसे स्कूल संचालक और मकान मालिक के बीच 3-5 वर्षों के लिए तैयार किया जाता था।

नई शर्त के कारण 30-40 प्रतिशत स्कूल संचालकों की मान्यता रद्द होने की नौबत आ गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल में बैंक सुरक्षाकर्मी को आया हार्ट अटैक: गार्ड की अचानक तबियत बिगड़ी, लोग समझे मिर्गी का दौरा, सिपाही ने बचाई जान

मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल वेलफेयर संचालक मंच की ओर से यह याचिका शैलेष तिवारी, आनंद भागवत, अरविंद मिश्रा, अनुराग भार्गव, मोनू तोमर और विकास अवस्थी द्वारा दायर की गई थी। उनकी ओर से वकील स्मिता वर्मा अरोरा ने पक्ष रखा।

इस मामले में हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 7 मई 2025 को होगी। तब तक के लिए निजी स्कूलों के मान्यता नवीनीकरण में रजिस्टर्ड किरायानामा की अनिवार्यता पर रोक रहेगी।

Advertisment

इंदौर से दिल्ली के लिए नई स्पेशल ट्रेन: जानें गाड़ी का शेड्यूल और हॉल्ट, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सेवा

Indore- Delhi New Special Train

Indore- Delhi New Special Train: इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक और नई ट्रेन की सुविधा शुरू की गई है। यह ट्रेन महू से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 4:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह रात 11:25 बजे चलेगी और दोपहर 1:00 बजे के करीब इंदौर पहुंचेगी। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा,इस नई ट्रेन से कोटा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के तहत इंदौर और नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Madhya Pradesh High Court MP High Court Decision MP Private School Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें