Advertisment

Congress MLA Arif Masood: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का आदेश, विधायक आरिफ मसूद पर फर्जी सेल डीड केस में दर्ज करें FIR

Congress MLA Arif Masood: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर बड़ा फैसला सुनाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

author-image
Shaurya Verma
MP High Court Order FIR filed MLA Arif Masood Indira Priyadarshini College fake sale deed case hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • भोपाल MLA आरिफ मसूद पर FIR दर्ज करने का आदेश
  • फर्जी सेल डीड केस में SIT गठित करने के निर्देश
  • हाईकोर्ट ने तीन दिन में FIR दर्ज करने को कहा
Advertisment

Congress MLA Arif Masood Indira Priyadarshini College Fake Sale Deed case: हाई कोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के विरुद्ध FIR दर्ज करने का निर्देश दिया हैं। इसके लिए पुलिस आयुक्त, भोपाल को तीन दिन का समय दिया गया है। मामला फर्जी सेल डीड पर इंदिरा प्रियदर्शनी कालेज के संचालन से जुड़ा है। कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को SIT गठित करने भी कहा है।

क्या है मामला ?

दरअसल, इंदिरा प्रियदर्शी कालेज, भोपाल की मान्यता निरस्त किए जाने के विरुद्ध कांग्रेस विधायक मसूद हाई कोर्ट पहुंचे थे। जहां से राहत मिलने की जगह पर हाईकोर्ट ने FIR के निर्देश जारी कर दिए हैं। कोर्ट ने मामले को बेहद गंभीरता से लेकर मसूद सहित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध तीन दिन के भीतर एफआइआर पंजीबद्ध करने के निर्देश जारी कर दिए। जांच की निगरानी के लिए SIT गठन की भी व्यवस्था दे दी।

मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने इंदिरा प्रियदर्शी कालेज की जांच के उपरांत नौ जून, 2025 को मान्यता निरस्त करने का आदेश जारी किया था।

Advertisment

कोर्ट में जमां की थी पुरानी डीड 

मामले की सुनवाई के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मसूद ने अमन एजुकेशन सोसायटी के अंतर्गत संचालित इंदिरा प्रियदर्शनी कालेज की मान्यता के लिए जो पहली सेल डीड जमा की थी, वह दो अगस्त, 1999 की थी। यह सेल डीड कूटरचित थी। इस मामले में दूसरी सेल डीड जमा करने का अवसर दिया गया था। यह तथ्य भी सामने आया कि राजस्व अभिलेख में नदारद दूसरी सेल डीड की दो दशक तक किसी ने जांच नहीं की और उसी के आधार पर कालेज संचालित होता रहा।

Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में मंगलवार को गुल रहेगी बिजली, शाहपुरा, चांदबड़ समेत अन्य एरिया होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut

 भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को छह घंटे तक के लिए बिजली गुल रहेगी। शाहपुरा, चांदबड़, समरधा समेत अन्य एरिया प्रभावित होंगे।

Advertisment

बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू हो जाएगी। भोपाल पश्चिमी क्षेत्र के 25 से अधिक इलाकों में दो—दो घंटे बिजली बंद रहेगी। जबकि भोपाल के पूर्वी इलाकों में चार घंटे, उत्तरी इलाकों में छह घंटे और कोलार के कुछ इलाकों में पांच घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

bhopal congress mla arif masood Congress MLA Arif Masood Jabalpur High Court order Madhya Pradesh High Court order Congress MLA Arif Masood Indira Priyadarshini College Fake Sale Deed case: fake sale deed case Indira Priyadarshini College Bhopal SIT investigation in Bhopal FIR against Arif Masood
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें