Advertisment

अंकिता और हसनैन का इश्क होगा मुकम्मल: हाईकोर्ट ने एसपी को सौंपी सुरक्षा की जिम्मेदारी, शादी की डेट तक अलग रखने का आदेश

MP High Court On Love Marriage: जबलपुर के सिहोरा रहने वाले हसनैन अंसारी और इंदौर की युवती का प्यार अब परवान चढ़ सकेगा। हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

author-image
Rohit Sahu
अंकिता और हसनैन का इश्क होगा मुकम्मल: हाईकोर्ट ने एसपी को सौंपी सुरक्षा की जिम्मेदारी, शादी की डेट तक अलग रखने का आदेश

MP High Court On Love Marriage: जबलपुर के सिहोरा रहने वाले हसनैन अंसारी और इंदौर की युवती का प्यार अब परवान चढ़ सकेगा। युवती के द्वारा स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी (Jabalpur Love Marriage Controversy)का आवेदन देने के बाद लड़की और लड़के ने सुरक्षा की मांगी की थी। इस संबंध में आज हाईकोर्ट में अर्जेंट हियरिंग हुई। कोर्ट ने लड़की को कड़ी सुरक्षा के साथ नारी निकेतन में रखने का आदेश दिया है। वहीं लड़के की सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देशित किया है। हालांकि लड़का-लड़की शादी की तारीख के पहले मिल नहीं सकते।

Advertisment
दोनों को खरोंच न पहुंचे पुलिस सुनिश्चित करे

हाईकोर्ट ने युवती को 11 नवंबर तक शास्त्री ब्रिज स्थित राजकुमारी बाई बाल निकेतन भेजने के निर्देश दिए। वहीं युवक को फिलहाल किसी अज्ञात स्थान में रखने और स्थिति अनुकूल होने पर उसके घर भेजने के निर्देश दिए हैं।  इस दौरान दोनों एक दूसरे से संपर्क नहीं करेंगे। जस्टिस विशाल धगट की सिंगल बेंच ने जबलपुर एसपी को निर्देश दिए कि युवक-युवती को कड़ी सुरक्षा में उनके स्थान पहुंचाएं। कोर्ट ने साफ कहा कि यह पुलिस की जिम्मेदारी होगी कि दोनों में किसी को भी कोई क्षति न पहुंचे। यदि कोई भी पक्ष जबरन मिलने या उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है तो एसपी उसके खिलाफ केस रजिस्टर करें।

12 नवंबर तक युवती शादी को लेकर विचार करे

publive-image

कोर्ट ने कहा कि 12 नवंबर को युवती को नारी निकेतन से मैरिज रजिस्ट्रार के यहां लाया जाए। शादी के पहले लड़की के बयान दर्ज किए जाएं। कोर्ट ने कहा नारी निकेतन में रहने के दौरान युवती अपने प्रेमी से विवाह करने के निर्णय पर विचार करने के लिए स्वतंत्र है। बता दें लड़की ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा था कि यह उसका निजी मामला है। लोग जबरन इसमें दखल दे रहे हैं। यदि उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वे सभी संगठन होंगे जो इस मामले को तूल दे रहे हैं।

याचिकाकर्ता ने रखे ये तर्क

publive-image

इंदौर निवासी अंकिता राठौर और जबलपुर निवासी हसनैन अंसारी की ओर से कोर्ट में कहा गया कि वे दोनों एक दूसरे को पिछले 4 साल से जानते हैं। पिछले एक साल से वे लिव-इन में रह रहे हैं और अब दोनों शादी करना चाहते हैं। उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि युवती के परिवार वाले उसे जबरन अपने साथ ले जाना चाहते हैं और दोनों की जान को खतरा है। शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता एसके श्रीवास्तव ने अंडरटेकिंग दी कि युगल को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी को भी कोई क्षति न पहुंचाए।

Advertisment
यह भी पढ़ें: भोपाल कल बिजली कटौती: राजधानी के 25 इलाकों में 5 से 6 घंटे रहेगी सप्लाई बंद, करोंद, रोहित नगर- दानिशकुंज में होगा असर
लड़की के माता पिता बोले बेटी का ब्रेनवॉश किया

युवती के पिता हीरालाल राठौर की ओर से अधिवक्ता जीपी सिंह ने कहा कि युवक ने लड़की का ब्रेनवॉश कर दिया है। उसे लव जिहाद के तहत निशाना बनाया गया है। युवती को उसके परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यह दलील भी दी गई कि मुस्लिम लॉ के तहत मूर्तिपूजक या अग्नि की पूजा करने वाले से शादी अवैध कहलाती है। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को अपने निजी जीवन के संबंध में फैसला लेने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट्स में बम: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के 50 विमानों को उड़ाने की धमकी, सख्त कानून बनाएगी सरकार

Advertisment

बता दें यह मामला मध्य प्रदेश में खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंदू संगठन इसे लव जिहाद का मामला बताकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लड़की ने इसे अपना निजी मामला बताया है और लोगों से अपील की है कि वे दखल न दें। इस मामले ने तूल उस समय पकड़ा जब तेलंगाना के बीजेपी विधायक ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि इस शादी को रोकना होगा नहीं तो युवती के टुकड़े फ्रिज में मिलेंगे।

court news Love marriage love affair MP High Court jabalpur police एमपी हाईकोर्ट कोर्ट न्यूज जबलपुर पुलिस ankita thakur hasnain ansari marriage application अंकिता ठाकुर हसनैन अंसारी शादी आवेदन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें