Advertisment

4 साल बाद ससुर को राहत: विधवा बहू को नहीं देना होगा गुजारा भत्ता, ग्वालियर HC ने सुनाया फैसला, जानें पूरा मामला

MP Highcourt News: ग्वालियर हाई कोर्ट ने एक मुस्लिम विधवा द्वारा अपने ससुर से गुजारा भत्ता की मांग करने के मामले में फैसला सुनाया है।

author-image
Ashi sharma
4 साल बाद ससुर को राहत: विधवा बहू को नहीं देना होगा गुजारा भत्ता, ग्वालियर HC ने सुनाया फैसला, जानें पूरा मामला

MP Gwalior Highcourt News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक विधवा को भरण-पोषण भत्ता देने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। इसमें कहा गया है कि मुस्लिम कानून के मुताबिक ससुर को विधवा बहू को गुजारा भत्ता देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

Advertisment

ये है पूरा मामला

बशीर खान के बेटे शरीफ की शादी 14 जून 2011 को इशरत बानो से हुई थी। 30 जून 2015 को शरीफ की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनकी पत्नी इशरत वानो ने शिवपुरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत याचिका दायर की।

यह भी पढ़ें-छठ पूजा का तीसरा दिन आज, डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

जिसमें उसने अपने ससुर से प्रति माह 40 हजार रुपये की मांग की। सुनवाई के बाद 9 फरवरी 2021 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और ससुर को अपने बेटे की विधवा को 3000 रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया।

हाईकोर्ट पहुंचा ससुर

एडीजे कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने पर ससुर बशीर खान ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बशीर खान के वकील ने दलील दी कि जब शरीफ जीवित थे तब भी उनकी पत्नी इशरत उनसे अलग हो गई थीं। आवेदक एक बुजुर्ग व्यक्ति है और मुस्लिम समुदाय से है।

Advertisment

रद्द किया गया आदेश

मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने याचिकाकर्ता के आपराधिक पुनरीक्षण को स्वीकार कर लिया और न्यायमूर्ति हरदेश ने कहा कि मुस्लिम कानून के अनुसार, किसी ससुर को विधवा बहू को गुजारा भत्ता देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने बहू को 3000 रुपये प्रति माह भरण-पोषण भत्ता देने के शिवपुरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें-छत्‍तीसगढ़ में पुलिस के ट्रांसफर: गरियाबंद जिले में दो टीआई समेत 38 पुलिसकर्मियों को बड़े पैमाने पर किया इधर से उधर

MP news mp highcourt madhyapradesh news MP Highcourt News Gwalior Highcourt Gwalior Highcourt news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें