हाइलाइट्स
-
MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा
-
24 मई से संभालेंगे जिम्मेदारी
-
23 मई को रिटायर होंगे चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत
MP High Court New Chief Justice: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा होंगे। संजीव सचदेवा 24 मई से जिम्मेदारी संभालेंगे। वे मौजूदा चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत 23 मई को रिटायर होंगे। केन्द्रीय कानून विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है।
MP हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा
जस्टिस संजीव सचदेवा कौन हैं ?
संजीव सचदेवा का जन्म 26 दिसंबर 1964 को दिल्ली में हुआ था। 1985 में जस्टिस संजीव सचदेवा कॉमर्स से ग्रेजुएट हुए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1988 में LLB की। संजीव सचदेवा ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की। वकालत के लंबे अनुभव के बाद उन्हें 17 अप्रैल 2013 को दिल्ली हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया।। मार्च 2015 में वे स्थायी जज के रूप में प्रमोट किए गए। 31 मई 2024 को उनका ट्रांसफर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट किया गया।
MP हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे संजीव सचदेवा
संजीव सचदेवा ने 31 मई 2024 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जज के पद की शपथ ली थी। वे 9 जुलाई से 24 सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे।
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के भी जानकार
संजीव सचदेवा ने 1986 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIIT) से पर्सनल कंप्यूटिंग विद बेसिक कोर्स और 1986-87 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन कोर्स किया था।
23 मई को रिटायर होंगे जस्टिस सुरेश कुमार कैत
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत 23 मई को रिटायर होंगे। उनके रिटायरमेंट के बाद जस्टिस संजीव सचदेवा 24 मई से चीफ जस्टिस के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए बड़ी परेशानी, एक ही दिन 2 बड़ी परीक्षाएं
MPPKVVCL AE RRB JE Exam Clash: मध्यप्रदेश के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) ने क्लास-II असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) की परीक्षा की तारीख 4 जून 2025 घोषित की है। लेकिन इसी दिन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की जूनियर इंजीनियर CBT 2 (भोपाल जोन) री-एग्जाम भी होना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…