Advertisment

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट: Neet PG के NRI कोटे की सीटें भरने पर लगाई अंतरिम रोक, सीट मैट्रिक्स को चुनौती पर फैसला सुरक्षित

MP High Court Neet PG: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नीट पीजी की काउंसलिंग में NRI कोटे की सीटें भरने पर रोक लगा दी है। पीजी पाठ्यक्रमों की चुनिंदा ब्रांच में 15 प्रतिशत से ज्यादा सीटें NRI कोटे में आवंटित करने को चुनौती दी गई है।

author-image
Rahul Garhwal
MP High Court Neet PG NRI quota seat ban

MP High Court Neet PG: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश के तहत नीट पीजी की काउंसलिंग के जरिए NRI कोटे की सीटें भरने पर रोक लगा दी। जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने मध्यप्रदेश में नीट पीजी काउंसिलिंग से जुड़े सीट मैट्रिक्स के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Advertisment

NRI कोटे में सीट भरने को चुनौती

भोपाल के डॉ. ओजस यादव की ओर से अधिवक्ता आलोक वागरेचा ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों की चुनिंदा ब्रांच में 15 प्रतिशत से ज्यादा सीटें NRI कोटे में आवंटित करने को चुनौती दी गई है। उन्होंने तर्क दिया कि नियम के तहत समस्त निजी महाविद्यालयों में NRI से संबंधित 15 प्रतिशत सीटें सभी पाठ्यक्रमों में आरक्षित करने का प्रावधान है।

[caption id="attachment_719621" align="alignnone" width="484"]MP High Court Neet PG NRI quota seat ban मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

NRI कोटे में गईं 40-50 फीसदी सीटें

डीएमई द्वारा जारी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की एनआरआई कोटे की सीटों के चार्ट के अनुसार 15 फीसदी एनआरआई कोटे की सीटों को सभी 22 ब्रांच में समान रूप से लागू नहीं करते हुए चुनिंदा 8 ब्रांच में असमान रूप से लागू किया गया है।

Advertisment

इस कारण कई पाठ्यक्रमों की 40 से 50 प्रतिशत सीटें एनआरआई कोटे में चली गई हैं। इससे नॉन-एनआरआई प्रतिभावान छात्रों के साथ भेदभाव हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म

15 प्रतिशत शीट NRI कोटे में आरक्षित करने का प्रावधान

शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जान्हवी पंडित ने दलील दी कि वर्तमान नियमों में समस्त सीटों के 15 प्रतिशत को एनआरआई कोटे में आरक्षित करने का प्रावधान है। उसी के अनुसार कार्यवाही हुई है, अरविन्दो कॉलेज की ओर भी सीट मेट्रिक्स को सही ठहराया गया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: SDM के नाम पर ड्राइवर ने मांगी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत: कलेक्टर ने एसडीएम को हटाया, मामला रफा दफा करने मांगे थे 3 लाख

MP High Court NEET PG NRI Quota MP High Court Neet PG Seat Matrix MP High Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें