Advertisment

MP High Court News: थिएटर में विज्ञापन से मिलेगा छुटकारा, टिकट पर शो का समय होगा स्पष्ट, एमपी हाईकोर्ट का निर्देश

author-image
Kushagra valuskar
MP High Court News: थिएटर में विज्ञापन से मिलेगा छुटकारा, टिकट पर शो का समय होगा स्पष्ट, एमपी हाईकोर्ट का निर्देश

MP High Court News: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने थियेटर और मल्टीप्लेक्स में दर्शकों को जबरन विज्ञापन दिखाने के मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि हर टिकट पर फिल्म के शो का समय स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना चाहिए। साथ ही विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं, लेकिन दर्शकों को उन्हें देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। यह निर्देश हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शनिवार को दिया।

Advertisment

जनहित याचिका में उठाए गए मुद्दे

ग्वालियर की विधि छात्रा स्वाति अग्रवाल द्वारा दायर इस जनहित याचिका में केंद्र सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश शासन को पक्षकार बनाया गया था। याचिका में कहा गया कि देश भर के थियेटर और मल्टीप्लेक्स में हर दिन सैकड़ों लोग फिल्में देखने जाते हैं।

टिकट खरीदने के बाद उन्हें विज्ञापन दिखाना एक तरह की जबरदस्ती है और यह संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। याचिका में मांग की गई कि फिल्म का शो उसी समय शुरू होना चाहिए, जो टिकट पर अंकित हो। साथ ही, 20 से 40 मिनट तक का समय विज्ञापन दिखाने में व्यर्थ न किया जाए।

[caption id="attachment_769025" align="alignnone" width="690"]publive-image फोटो-एआई।[/caption]

Advertisment

फिल्म टिकट एक अनुबंध है

याचिका में यह भी कहा गया कि फिल्म का टिकट एक अनुबंध होता है, जिसमें फिल्म के प्रदर्शन का समय स्पष्ट रूप से बताया जाता है। हालांकि, फिल्म को टिकट पर अंकित समय से 10 से 20 मिनट बाद ही दिखाया जाता है।

इस दौरान मल्टीप्लेक्स कंपनियां सिनेमाघर में मौजूद दर्शकों को एक तरह से बंधक बनाकर जबरन कमर्शियल विज्ञापन दिखाती हैं और मुनाफा कमाती हैं। याचिका में इस प्रथा को अनुचित और दर्शकों के अधिकारों का हनन बताया गया।

हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्देश

हाई कोर्ट ने इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को नियमों में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि हर टिकट पर फिल्म के शो का समय स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना चाहिए, ताकि दर्शकों को पता हो कि उन्हें फिल्म किस समय देखने को मिलेगी।

Advertisment

साथ ही, विज्ञापन दिखाने की प्रथा को लेकर भी सख्त नियम बनाए जाने चाहिए, ताकि दर्शकों को जबरन विज्ञापन देखने के लिए मजबूर न किया जाए।

यह भी पढ़ें-

भोपाल पुलिस में पहली बार ACP को ऐसी सजा: ड्यूटी से गायब मिली ACP अनीता शर्मा, DCP रियाज इकबाल ने लिया ये एक्शन

Flight News: भोपाल से जबलपुर और इंदौर से पुणे जाना होगा आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट्स, जानिए शेड्यूल व किराया

Advertisment
MP news gwalior high court MP High Court MP High Court News movie times movie advertisements
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें